image

अदिति राव हैदरी की सगाई की अंगूठी है बेहद खास, जानें डबल डायमंड रिंग का ज्योतिष महत्व

अदिति राव हैदरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। अब ऐसे में उनकी सगाई की अंगूठी की चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है। आइए उनके सगाई की रिंग के ज्योतिष महत्व के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-17, 17:34 IST

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और अपने अदाकारी से नाम कमाने वाली अदिति राव हैदरी और साउथ एक्टर सिद्धार्थ एक-दूजे के हो चुके हैं। तेलंगाना के वानापर्थी में मौजूद 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में इन्होंने गुपचुप शादी रचाई है। जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। दोनों ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसके साथ ही इन्होंने एक-दूसरे के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है। इतना ही नहीं, अदिति राव की डबल डायमंड रिंग भी काफी चर्च में है। अब ऐसे में इस डबल डायमंड रिंग का ज्योतिष महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

डबल डायमंड रिंग का ज्योतिष महत्व क्या है? (astrological significance of double diamond ring)

images

हीरा, रत्नों का राजा माना जाता है और ज्योतिष में इसका विशेष महत्व है। इसे शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है। शुक्र ग्रह प्रेम, सुख, वैभव और सौंदर्य का कारक होता है। माना जाता है कि हीरा धारण करने से व्यक्ति को इन सभी चीजों की प्राप्ति होती है। दो हीरे होने के कारण यह रिंग दोहरे सुख का प्रतीक मानी जाती है।

यह व्यक्तिगत और वैवाहिक जीवन दोनों में सुख लाने वाली मानी जाती है। यह रिंग दो लोगों के बीच के संबंध को मजबूत बनाने और प्रेम को बढ़ाने में सहायक मानी जाती है। हीरा एक शक्तिशाली रत्न है जो सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करता है। डबल डायमंड रिंग धारण करने से व्यक्ति के आसपास सकारात्मक वातावरण बनता है।

इसे जरूर पढ़ें - इन 4 राशियों को भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए हीरे के गहने, क्या आप भी हैं उनमें से एक?

डबल डायमंड रिंग को लेकर ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि इसे धारण करने वाला व्यक्ति रूपवान, धनवान और सौभाग्य से परिपूर्ण रहता है। हालांकि, ज्योतिष में इसे धारण करने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी बताई गई है, जिसके अनुसार शुक्र ग्रह हीरा रत्न का प्रतिनिधित्व करता है। शुक्र ग्रह को सुखी वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है।

ऐसे में अदिति की डबल डायमंड रिंग इस बात की तरफ इशारा करती है कि शुक्र ग्रह की शुभता उनके दांपत्य जीवन पर बनी रहे और साथ ही इसके प्रभाव से उनका भाग्य भी प्रबल रहे।

1-126

इसे जरूर पढ़ें - ज्योतिष के अनुसार किन राशि के लोगों को सोने के आभूषण नहीं पहनने चाहिए

डबल डायमंड रिंग धारण करने से व्यक्ति को कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही जातक को भौतिक सुख की भी प्राप्ति होती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;