कोई भी धातु किसी भी व्यक्ति के लिए शुभ हो ऐसा जरूरी नहीं होता है। ऐसे ही कुछ रत्नों को भी आपके लिए शुभ नहीं माना जाता है और उन्हें धारण करने से फायदे की जगह नुकसान होने लगते हैं। इन्हीं रत्नों में से एक है हीता।
ऐसा कहा जाता है कि हीरा प्रत्येक राशि के लिए सकारात्मक प्रभाव नहीं डालता है और कुछ ऐसी राशियां भी हैं जिन्हें हीरे के गहने किसी भी रूप में धारण करने की मनाही होती है। यदि इन राशियों के लोग हीरे के गहने धारण करते हैं तो इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
ऐसी मान्यता है कि यदि आप ज्योतिष के नियमों का भली -भांति पालन करते हैं तो आपको कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें कि किन राशि के लोगों को हीरे के गहने नहीं पहनने चाहिए।
किन राशियों को नहीं पहनना चाहिए हीरा
ज्योतिष की मानें तो कुछ ऐसी राशियां हैं जिन्हें हीरे के गहने या हीरे की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए। यदि इन राशियों के लोग हीरे के गहने या अंगूठी पहनते हैं तो फायदे की जगह नुकसान हो सकते हैं।
इन राशियों में से मेष, मीन, कर्क और वृश्चिक हैं जिन्हें हीरा पहनने या अपने पास रखने से मना किया होता है। इन राशियों के लोग यदि इन रत्न को किसी भी रूप में धारण करते हैं तो उनके जीवन में बेवजह परेशानियां आ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ज्योतिष के अनुसार किन राशि के लोगों को सोने के आभूषण नहीं पहनने चाहिए
किन राशियों के लिए हीरा पहनना हो सकता है शुभ
यदि हम ज्योतिष की मानें तो कुछ ऐसी राशियां भी हैं जिनके लिए हीरा धारण करना बहुत शुभ हो सकता है और यदि आप इन राशियों से संबंधित हैं तो आपके लिए हीरा एक सौभाग्य बढ़ाने वाला रत्न हो सकता है।
इन राशियों के लिए हीरा रत्न बहुत शुभ हो सकता है। इन राशियों में से मुख्य हैं कन्या और तुला राशि। ऐसा माना जाता है कि यदि आपकी राशि इनमें से कोई भी है तो आपके लिए हीरा पहनना बहुत शुभ हो सकता है।
इन राशियों के लिए हीरा रत्न सौभाग्य और समृद्धि प्रदान करता है। इसके अलावा कई अन्य राशि के लोग भी हीरा धारण कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। ज्योतिष की सलाह पर हीरा धारण करने से आपके जीवन में इसका कोई बुरा असर नहीं होगा।
हीरा कौन सी उंगली में पहना जाता है?
ज्योतिष के अनुसार हीरे की अंगूठी हमेशा दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में धारण करनी चाहिए। इस उंगली में पहनी गई अंगूठी से आपको कारोबार में सफलता के साथ करियर में भी उन्नति हो सकती है। इस तरह हीरा पहनने से आपको जीवन में सफलता मिलती है।
तर्जनी उंगली को आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे दृढ़ता, स्थायी, और संकेत की दृष्टि से संबोधित किया जाता है। यदि आप इस उंगली में हीरे की अंगूठी पहनती हैं तो आपको समाज में उच्च स्थान की प्राप्ति, धन की प्राप्ति और राजसी गुणों की प्राप्ति हो सकती है। इसके साथ ही यदि आप रिंग फिंगर में अंगूठी पहनती हैं तो ये आपके जीवन में प्रेम को बनाए रखने में मदद करती है।
इसे जरूर पढ़ें: इन 4 राशि के लोगों को नहीं पहनने चाहिए चांदी के गहने, हो सकते हैं नुकसान
हीरा किस तरह से धारण करना चाहिए?
अगर आप हीरे का कोई भी आभूषण धारण कर रहे हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए कि आप इसे धारण करने से पहले अपनी अंगूठी या लॉकेट को गंगा जल, दूध, मिश्री और शहद मिले पानी में एक रात के लिए डुबोकर रखा रहने दें।
अगले दिन इसे पानी से अच्छी तरह से साफ़ करके ही धारण करें। ऐसा करने से आपको इसका पूरा लाभ मिल सकता है। हीरा धारण करने के लिए आपको इसे सोना या चांदी धातु के साथ ही पहनना चाहिए। किसी अन्य धातु में यदि आप हीरा धारण करते हैं तो आपको इसके पूरे लाभ नहीं मिलते हैं।
हीरा किस समय धारण करना चाहिए?
हीरा धारण करने का सबसे अच्छा समय सूर्योदय के तुरंत बाद का माना जाता है। इसके लिए आप प्रातः जल्दी उठकर इसे नियम पूर्वक धारण करें और इसका पूरा लाभ उठाएं। हीरे के गहने आप धारण करने का सबसे अच्छा दिन शुक्रवार को माना जाता है, जो शुक्र ग्रह को समर्पित होता है।
शुक्रवार को विशेष रूप से हीरा पहनने से व्यक्ति को सौभाग्य, प्रेम और समृद्धि में वृद्धि होती है। इस रत्न को शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है और यदि आपका शुक्र कमजोर है तो हीरा पहनने की सलाह दी जाती है।
यदि आप भी राशि के अनुसार हीरा धारण करते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है और इसका पूरा लाभ मिल सकता है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों