मिर्जापुर भारत की सबसे मशहूर वेब सीरीज है, जिसका सीजन 3 जल्द ही रिलीज होने वाला है। दर्शक और फैंस इस सीरीज के रिलीज होने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अब तक मिर्जापुर के 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शक और फैंस सभी ने खूब पसंद किया है। OTT प्राइम वीडियो की इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और अली फजल जैसे कई कलाकारों ने दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए अहम भूमिका निभाई है। मिर्जापुर के दो सीजन देखने के बाद दर्शक इसके 3 सीजन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है और इसके रिलीज डेट को लेकर पहले भी कई खबरें आ चुकी है। लेकिन हाल फिलहाल में मिर्जापुर को लेकर जो अपडेट आ रहे हैं, यह फैंस और दर्शकों के चेहरे को मुस्कान से भरने वाला है।
गुरुवार को प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मिर्जापुर 3 के रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस गेम खेला है। प्राइम वीडियो के इस पोस्ट के बाद दर्शक और फैंस के बीच मिर्जापुर 3 के रिलीज होने की उत्सुकता और बढ़ गई है। फिलहाल अभी मिर्जापुर 3 को कब रिलीज किया जाएगा, इसे लेकर एक फिक्स डेट नहीं बताया गया है। इंस्टाग्राम पर सस्पेंस गेम खेलने के बाद अब अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही मेकर्स मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट की घोषणा कर देंगें।
इसे भी पढ़ें: मनीषा रानी से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, इन बिहारी कलाकारों ने फैंस के दिलों में बनाई अलग जगह
मिर्जापुर के रिलीज होने पर लगाई जा रही हैं ये अटकलें
लगातार कई तरह के अटकलें लगाने के बाद, मिर्जापुर 3के रिलीज डेट को लेकर कहा जा रहा है यह सीरीज जून के अंत या फिर जुलाई के पहले सप्ताह पर रिलीज की जा सकती है। इसके अलावा प्राइम वीडियो के लेटेस्ट पोस्टर के अनुसार इस बार मिर्जापुर सीजन 3 में अगले दो सीजन की तरह गुड्डू पंडित के साथ मिलकर जबरदस्त भौकाल मचाने वाले हैं।
मिर्जापुर 3 के कहानी में आया नया मोड़
मिर्जापुर सीजन 2 में गुड्डू भैय्या मुन्ना भैय्या को मारकर मिर्जापुर की कुर्सी हथिया लेते हैं। वहीं कालीन भैय्या (पंकज त्रिपाठी) को अधमरी हालत में छोड़ देते हैं। वहीं तीसरे सीजन में कालीन भैय्या गुड्डू भैया से अपनी कुर्सी और बेटे की मौत का बदला लेते हुए नजर आने वाले हैं। मिर्जापुर का सीजन 3 ट्विस्ट, ड्रामा, सस्पेंस और वायलेंस से भरपूर है, जिसे देखने के लिए दर्शक और फैंस बेकरार हैं।
इसे भी पढ़ें: 'मिर्जापुर' और 'अ सूटेबल ब्वॉय' में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली रसिका दुग्गल से खास बातचीत
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Prime video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों