इस वीकेंड ओटीटी पर जरूर देखें मनोज बाजपेयी की ये फिल्में

अगर आप बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के फैंस हैं और उनकी फिल्मों को ओटीटी पर सर्च कर रहे हैं, तो इस वीकेंड एक्टर की इन मूवीज को देखना न भूलें।

 
manoj bajpayee films on ott paltform

मनोज बाजपेयी की कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रखा है। इतना ही नहीं बल्कि इस एक्टर की कई फिल्मों को इंटरनेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। बिहार की शान मनोज बाजपेयी की फिल्म आते फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ जाती है। एक्टर मनोज बाजपेयी गैंग्स ऑफ वासेपुर, सत्या, द फैमिली मैन जैसी कई शानदार फिल्मों और वेबसीरीज में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है। फैंस को एक्टर की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है।

अगर आप भी मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के दीवाने हैं और उनकी फिल्मों को ओटीटी पर देखना चाहते हैं। इस लेख में आज हम आपको एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्म व सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं।

'साइलेंस-2'(Silence-2)

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 (@zee5)

फिल्म 'साइलेंस-2' में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई, साहिल वैद, वकार शेख, दिनकर शर्मा और पारूल गुलाटी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। साइलेंस -2 फिल्म में मनोज बाजपेयी 'एसीपी अविनाश वर्मा' का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों आया था मनोज बाजपेयी को खुदखुशी करने का ख्याल? जानें इस अनसुने किस्से के बारे में

'जोरम'(Joram)

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। इस फिल्म में एक पिता के सफर के बारे में दिखाया गया है, जो अपने बच्चे की देखभाल करते समय किन-किन चुनौतियों का सामना करता है। जोरम फिल्म देवाशी मखीजा द्वारा निर्देशित की गई है। इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब, स्मिता तांबे और तनिष्ठा चटर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है।

'किलर सूप'(Killer Soup)

इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आप मनोज बाजपेयी की फिल्म 'किलर सूप' देख सकते हैं। कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज 'किलर सूप' में डार्क कॉमेडी के बाद क्लाइमैक्स आपको हैरान कर देगा।

'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Srif Ek Bandaa Kafi Hai)

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर देख सकते हैं। एक्टर की शानदार अदाकारी वाली ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एक एडवोकेट का किरदार निभाया है। एक्टर का किरदार नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रभावशाली बाबा के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है।

'द फैमिली मैन'(The Family Man)

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस सीरीज से एक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज में श्री कांत तिवारी का किरदार निभाया था। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी ने की शाहरुख खान की तारीफ, जानिए क्या कहा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- IMBD

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP