herzindagi
list of upcoming web series on ott platforms in hindi

इस साल ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये 5 वेब सीरीज

अगर आपको वेब सीरिज देखने का शौक है तो हम आपको बताएंगे इस साल ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2023-01-09, 17:33 IST

पिछले साल कई सारी बेहतरीन वेबसीरीज रिलीज हुई थी और लोगों को बेहद पसंद भी आई थी। इस साल भी कई वेब सीरीज रिलीज होंगी। अगर आप वेब सीरीज देखना पसंद करती हैं तो हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो इस साल रिलीज होने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं इन सभी वेब सीरीज के बारे में।

फैमिली मैन 3

family man season

फैमिली मैन वेब सीरीज के दोनों सीजन लोगों को बेहद पसंद आए थे। आपको बता दें कि इस साल भी अमेजन प्राइम के सबसे हिट वेब सीरीज फैमिली मैन का सीजन 3 रिलीज होगा। इस वेब सीरीज के सेंटर में एक रॉ एजेंट है जो अपनी ड्यूटी और फैमिली के बीच तालमेल बैठाने में लगा रहता है।

सीजन 2 के अंत में ही दिखाया गया था कि तीसरे सीजन की कहानी क्या होगी। देश को बर्बाद करने के लिए कुछ लोग लैब में डेवलप की हुई एक महामारी को फैलाने में लगे हुए हैं। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी कैसे देश को बचाने का काम करता है। इस बार की कहानी में कौन-कौन से नए कलाकार होंगे यह भी देखना काफी खास होगा।

इसे भी पढ़ें-वो कौन-सी फिल्म थी जिसके रिलीज होने के बाद ऋषि कपूर हो गए थे डिप्रेस्ड

इंडियन पुलिस फोर्स

indian police force web series

इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेराय नजर आएंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए इंडियन पुलिस फोर्स उनकी वेब सीरीज में डेब्यू होगी।(पठान से लेकर मिशन मजनू तक, इस महीने रिलीज हो रही हैं बॉलीवुड की ये फिल्में) आपको बता दें कि यह वेब सीरीज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के द्वारा डायरेक्ट की जा रही है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर इस साल रिलीज होगी।

स्कैम 2003

स्कैम 2003 महाराष्ट्र के चर्चित स्टांप घोटाले पर आधारित है और ये सीरीज पत्रकार संजय सिंह की किताब रिपोर्टर की डायरी में दर्ज किस्सों के हिसाब से बन रही है। स्कैम 1992 वेब सीरीज में लीड रोल करने वाले प्रतीक गांधी के अभिनय ने रातों रात डिजिटल स्टार बना दिया था।

इस बार फिर से हंसल मेहता ने फिर से अपनी नई सीरीज के लिए रंगमंच का रुख किया है लेकिन इस बार हंसल मेहता इस सीरीज के निर्देशक न होकर सिर्फ शो रनर रहेंगे। देखना यह दिलचस्प होगा कि लोगों को यह सीरीज कैसी लगेगी।

इसे भी पढ़ें-The Crew: रिया कपूर की 'द क्रू' फिल्म में नजर आएंगी करीना, तबु और कृति, जानें कब होगी मूवी रिलीज

पंचायत सीजन 3

पंचायत वेब सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस वेब सीरीज में बिनोद का किरदार हो या फिर सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी दोनों ने ही पूरे साल सुर्खियां अपने हिस्से की थी। सीजन 2 में सचिव जी की लव स्टोरी का थोड़ा हिस्सा दिखाया गया था। अब देखना यह होगा कि सीजन 3 में सचिव जी की लव स्टोरी का क्या होगा।(जानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो कभी रिलीज नहीं हुई)

फर्जी

इस वेब सीरीज से शाहिद कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह वेब सीरीज इस साल रिलीज होगी और इस वेब सीरीज को लेकर ज्यादा जानकारियां अभी साझा नहीं की गई हैं लेकिन लोगों को इस वेब सीरीज से बहुत ज्यादा उम्मीद है। आपको बता दें कि फर्जी एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर सीरीज होगी। इसमें अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

तो ये थी वो सभी वेब सीरीज जो आपको इस साल औटीटी पर देखने को मिलेंगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।