आज के डिजिटिल युग में साइबर क्राइम का तेजी से प्रसार हो रहा है। हर दिन हजारों लोग इसका शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराधी ऑनलाइन फ्रॉड, डेटा चोरी और हैकिंग के जरिए बड़ी ही होशियारी से लोगों को सेंध लगाकर लाखों-करोड़ों की ठगी कर रहे हैं। ऐसे में हमें सतर्क रहने की बहुत जरूरत है। ऐसे में हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हर मुद्दे को लेकर अक्सर फिल्में बनती रहती हैं, ताकि लोगों को जागरूक करके उस अपराध के विषय में उचित जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ साइबर क्राइम के काले सच को बयां करती कुछ फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। आइए देखें लिस्ट।
बॉलीवुड के शानदार अभिनेता और कोरोना में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म 'फतेह' (Fateh) भी साइबर क्राइम के मुद्दे को दर्शाती है। यह एक रियल घटना पर आधारित है। मूवी में सोनू सूद का नाम फतेह है, जो कि एक स्पेशल टास्क फोर्स के ऑफिसर रह चुके हैं। सरकार की ओर से स्पेशल टास्क फोर्स बन कर दिए जाने के बाद फतेह एक डेयरी फर्म में सुपरवाइजर बन गया। ऐसे में उनके पड़ोस में रहने वाली एक लड़की निम्रत एक छोटी सी मोबाइल की दुकान चलाती है, जो कि एक बैंक लोन एप के एजेंट की नौकरी पाने के बाद काफी स्ट्रेस में रहने लगती है और इसी बीच वो दिल्ली आने के बाद लापता हो जाती है। इस में सोनू सूद निम्रत को इस जाल से बाहर निकालने का प्रयास करता है। बहुत जल्द यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अभी आप इसे फ्री एप के जरिए डाउनलोड करके देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: साल 2024 में रिलीज हुईं ये क्राइम थ्रिलर फिल्में और सीरीज, क्लाइमैक्स देखते ही हिल जाएगा दिमाग
इस लिस्ट में साल 2013 में रिलीज हुई एंकर मनीष पॉल की फिल्म मिक्की वायरस (Mickey Virus) भी साइबर क्राइम और बेस्ड है। इस थ्रिलर-कॉमेडी मूवी में आपको पांच दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी, जो कि दिल्ली में सॉफ्टवेयर हैकर्स का एक गैंग बनाते हैं और हैकर्स को विदेशों से बुलाकर मार रहे हैं। यह सभी हैकर्स पैसों के लिए सारी हदें पार करने को तैयार हैं। फिल्म की पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। मनीष पॉल ने इस फिल्म के जरिए डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट एली अवराम भी हैं। यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है।
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म हैक्ड (Hacked) भी साइबर क्राइम की दुनिया का घिनौना सच दर्शाती है। मूवी में टीवी एक्ट्रेस हिना खान और तन्वी ठक्कर मुख्य भूमिकाओं में हैं। हिना खान ने इस मूवी के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। मूवी में सोशल मीडिया फ्रॉड को दिखाया गया है। किस तरह एक 19 साल का लड़का अपनी उम्र से बड़ी लड़की को दिल दे बैठता है और जब वो लड़की उसके प्यार को एक्सेप्ट करने से मना करती है तो वो उसका फोन, लैपटॉप और मेल हैक करके उसके प्राइवेट फोटो वीडियो लीक करके 24 घंटे उसपर नजर रखकर उसको ब्लैकमेल करता है। जिसके बाद लड़की काफी परेशान हो जाती है। फिल्म की पूरी कहानी इस पर आधारित है। मूवी को आप जी5 पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Thriller Films On OTT: गैंगस्टर-थ्रिलर मूवीज देखने का है शौक, आज ही OTT पर देखें ये शानदार फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।