Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: लौट रही है 'मिहिर-तुलसी' की आइकोनिक जोड़ी, जानें क्या फिर से होगी पुराने विरानी परिवार से मुलाकात

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने नए सीजन के साथ वापसी करने को तैयार है। इस शो में भारत की पूर्व शिक्षा में स्मृति ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। शो के सीजन 2 की खबर के बाद से दर्शक स्टार कास्ट के बारे में जानने के लिए बेताब है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Star cast

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नाम से मशहूर इस शो का नाम बच्चे बड़े और बुजुर्ग हर किसी के मुंह से सुनने को मिल जाता है। इस शो में भारत की पूर्व शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। शो का गाना रिश्तों के रूप बदलते हैं इस डेली सोप के रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया था। खैर, एकता कपूर अपने इस पॉपुलर शो को एक बार फिर से नए सीजन के साथ टेलीविजन पर पुरानी यादों को ताजा करने के लिए वापस आ रही हैं। शो के दोबारा से रिलीज होने की खबर के बाद से दर्शक स्टार कास्ट के बारे में जानने के लिए बेकरार है। साथ ही मुख्य किरदार को लेकर उनके मन में तमाम सवाल है और यह जानना चाहते हैं कि क्या तुलसी और मिहिर की पुरानी जोड़ी उन्हें दोबारा से देखने को मिलेगी। चलिए जानते हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 ओरिजनल स्टार कास्ट को लेकर क्या अपडेट है।

क्या स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में करेंगी वापसी?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Star cast

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एकता कपूर क्योंकि सास भी कभी थी सीजन -2 में अपने ओरिजनल स्टार कास्ट अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी को वापस ला रही हैं। हालांकि यह सीरीज सीमित होगी। इसके लिए काम जोरों पर है, और एकता हर एक छोटी बात का ध्यान रख रही हैं ताकि शो से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक न हो। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस शो का ओपनिंग सीन भी ऐसा ही होगा, जिसमें दर्शकों का उनके घर में स्वागत किया जाएगा और इवेंट कैरेक्टर का परिचय कराया जाएगा। अमर उपाध्याय का अपने चल रहे शो डोरी से जल्दी बाहर निकलना भी इसी ओर इशारा करता है।

कब शुरू हुआ था शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शुरुआत 2000 में स्मृति ईरानी और अमर के साथ हुई थी। लेकिन कुछ समय तक शो में रहने के बाद अमर ने शो छोड़ दिया और रोनित रॉय ने मिहिर के रूप में उनके शो को भर दिया। कई सालों तक स्मृति और रोनित मुख्य भूमिका में रहे। 2007 में उन्होंने शो छोड़ दिया और गौतमी कपूर ने उनकी जगह ले ली। हालांकि, अप्रैल 2008 में स्मृति वापस लौटीं और गौतमी के किरदार को तुलसी के छद्म रूप में दिखाया गया।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 main lead character name

एकता कपूर के इस शो की कहानी, धनी गुजराती विरानी परिवार पर केंद्रित है जो अपने आलीशान घर शांतिनिकेतन में रहता है, जहां तीन बहुएं परिवार को नियंत्रित करती हैं और अपनी सास अंबा के लिए परेशानी खड़ी करती हैं, जिन्हें सभी बा कहते हैं। बड़ी बहू अपने बेटे मिहिर की शादी घमंडी पायल से तय करती है, लेकिन वह परिवार के पुजारी की दयालु बेटी तुलसी से प्यार करने लगता है और उससे शादी कर लेता है।

इसे भी पढ़ें-'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की इस एक्ट्रेस को बेल्‍ट से पीटता था पति, भाई ने किया था खुलासा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP