कौन बनेगी नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस? एकता कपूर ने वीडियो शेयर कर बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

Naagin 7: टीवी सीरियल नागिन को ऑडियंस का खूब प्यार मिल चुका है। अब तक इसके 6 सीजन आ चुके हैं। अब फैंस को सीजन 7 का बेताबी से इंतजार है। हर कोई जानना चाहता है कि नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस कौन होगी? इसी बीच एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर करके फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-04, 16:40 IST
Naagin 7

Naagin 7 Lead Actress: एकता कपूर का टीवी सीरियल नागिन काफी पसंद किया गया। ये शो इतना हिट रहा कि इसके 6 सीजन अब तक टेलीकास्ट हो चुके हैं। नागिन के अब तक के सभी सीजन्स को फैंस का खूब प्यार मिला है। एकता कपूर हर बार शो की कास्टिंग पर खूब ध्यान देती हैं। एकता हर सीजन में एक ऐसी नागिन लेकर आती हैं, जिसे फैंस काफी प्यार देते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि एकता कपूर की चुनी हुई नागिन हमेशा परफेक्ट होती है। हर बार नागिन सीरियल में कुछ एक्साइटिंग देखने को मिलता है। वहीं, मेकर्स ने नागिन 7 की अनाउंसमेंट भी कर दी है। सीजन 7 की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस को इसकी लीड एक्ट्रेस के बारे में जानने की एक्साइटमेंट है। नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस को लेकर एकता कपूर ने हाल ही में एक हिंट भी शेयर किया है। आइए जानें, कौन होगी नागिन 7 की अगली लीड एक्ट्रेस...

एकता कपूर ने कही ये बात

एकता कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी शेयर किया है। एकता कपूर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "नागिन 7!!!" वीडियो में एकता कहती हैं, "आप में से जो भी जानना चाहता है कि नागिन कहां है? तो ये लड़की आप लोगों को बताएगी कि नागिन कहां है?" तभी एकता के सामने बैठी लेडी कहती है, "नागिन चोटियों के पीछे, पर्वत के नीचे, जहां भी उसे होना चाहिए, वह वहीं है।" इस पर एकता फिर से कहती हैं, "सर्व सर्व श्रेष्ठ नागिन बनाने का समय आ चुका है।"

नागिन 7 को लेकर चल रही है मीटिंग

बता दें कि एकता ने जो वीडियो शेयर किया है, उसको लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें उनकी टीम नागिन 7 को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। मीटिंग रूम में सभी लोग नागिन को लेकर ही चर्चा करते नजर आ रहे थे। ऐसे में हर कोई नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस के बारे में जानना चाहता है।

फैंस की बढ़ी एक्साइटेड

Fans became more excited

एकता कपूर का वीडियो सामने आने के बाद ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। लीड एक्ट्रेस को लेकर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। अब तक मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, हिना खान, तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, अदा खान, अनीता हसनंदानी, सुरभि चंदना नागिन की लीड रह चुकी हैं और अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस का दिल जीत चुकी हैं।

फैंस ने की एकता से इस एक्ट्रेस की मांग

Fans demanded this actress from Ekta

एकता कपूर के इस वीडियो पर फैंस कमेंट करके अपनी पसंद की एक्ट्रेस को नागिन बनाने की भी डिमांड कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, "प्लीज मैम चाहत पांडे को कास्ट कर लीजिए।" वहीं एक और यूजर ने लिखा, "चाहत और विवियन की कैमिस्ट्री बहुत ही अच्छी है। आप उन दोनों को कास्ट कर लो।"

यह भी देखें- टीवी की इन नागिनों के बारे में कितना जानती हैं आप?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP