टीवी की इन नागिनों के बारे में कितना जानती हैं आप?
एकता कपूर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है। उनके सास-बहू शोज हों या वेब सीरीज या माइथोलॉजिकल ड्रामा, सब एकदम छा जाता है। अब उनके शो 'नागिन' को ही ले लीजिए। महिलाएं खासतौर से इस सीरियल के पीछे दीवानी हैं। इस शो में टेलिविजन की कई एक्ट्रेसेस नागिन का किरदार निभा चुकी हैं। आप इस सीरियल को कितना पसंद करती हैं, हमें यह क्विज खेलकर जरूर बताएं।