ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जोनर की वेब सीरीज मौजूद हैं। हॉलीवुड से लेकर टॉलीवड हर इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज शामिल है। अक्सर लोग वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए पहले से लोगों से फिल्म का रिस्पॉन्स पूछकर उन्हें देखने का प्लान करते हैं। वहीं कुछ लोग ट्रेलर और टीजर देख उन्हें अपनी लिस्ट में शामिल करते हैं। अगर आप आने वाली छुट्टियों पर घर पर ही एंजॉय करना चाहते हैं, तो इन सीरीज को देखना बिल्कुल भी न भूलें।
साल 2004 को 'मर्डर इन कोर्ट रूम' का पहला सीजन रिलीज हुआ था। यह सीरीज सच्ची घटना पर बनी डॉक्यूमेंट्री है, जो कालीचरण यादव उर्फ अक्कू यादव की सच्ची कहानी पर बेस्ड है,जो नागपुर महाराष्ट्र में घटी थी। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज का निर्देशन उमेश विनायक कुलकर्णी ने किया है।
इसे भी पढ़ें- पंचायत से पहले इन फिल्मों में बेहतरीन अभिनय दिखा चुकी हैं नीना गुप्ता
साल 2023 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज दिल्ली में हुए बुराड़ी केस पर बनाई गई है, जिसमें एक परिवार के सामूहिक सुसाइड के बारे में दिखाती है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसमें तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, राहुल बग्गा, दानिश इकबाल जैसे कलाकारों ने काम किया है।
साल 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म शैतान को लोगों द्वारा काफी पसंद की गई। इस फिल्म में अजय देवगन, जानकी बोदीवाला, ज्योतिका और आर माधवन मुख्य किरदार में नजर आए हैं। फिल्म शैतान को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'दुरंगा' सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज को रोहन सिप्पी के डायरेक्शन में बनाई गई है। क्राइम थ्रिलर सस्पेंस से भरपूर सीरीज दुरंगा में गुलशन देवैया,दृष्टि धामी,अमित साध,अभिजीत खांडकेकर,राजेश खट्टर,बरखा बिष्ट सेनगुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के ये मशहूर सिंगर आजमा चुके हैं एक्टिंग में अपना करियर, जानें कौन रहा फ्लॉप और किसकी खुली किस्मत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।