बिग बॉस सीजन 17 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। सीजन में लड़ाई-झगड़ा, लव ट्रांयगल और भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल के कोजी मूमेंट्स इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट्स के इंटिमेट हो चुके हैं। कई बार लाइव फीड में या एपिसोड्स में घर के कई सदस्य कैमरे पर ही कोजी होते हुए नजर आए। ईशा-समर्थ के कोजी मूमेंट्स से लेकर, पुनीश-बंदगी के रोमांस तक, चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस के घर में किन कंटेस्टेंट्स के कोजी मूमेंट्स ने सुर्खियां बटोरी हैं।
ईशा मालवीय- समर्थ जुरैल
बिग बॉस के घर में हाल ही में ईशा और समर्थ कोजी होते हुए नजर आए। समर्थ ने जब घर में एंट्री की थी, तब ईशा उन्हें सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बता रही थीं, लेकिन फिलहाल दोनों की नजदीकियां कुछ और ही कहानी कह रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ईशा और समर्थ एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर ये दोनों काफी ट्रोल भी हो रहे हैं।
जैद हदीद- आकांक्षा पुरी
बिग बॉस ओटीटी 2 में आकांक्षा और जैद हदीद के लिप लॉक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ने ऑन कैमरा एक टास्क के दौरान कुछ सेकेंड्स के लिए लिपलॉक किया था। जिसके बाद न केवल सोशल मीडिया पर, बल्कि वीकेंड के वार में सलमान खान से भी दोनों को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी।
बंदगी कालरा-पुनीश शर्मा
बिग बॉस 11 की इस जोड़ी ने भी घर में कई बार इंटिमेट मूमेंट्स शेयर किए थे। एक बार नहीं, बल्कि कई बार दोनों कैमरे के सामने रोमांस करते हुए नजर आए। इन दोनों की नजदीकियों की वजह से सलमान खान ने भी इनसे तीखे सवाल किए थे।
यह भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक, जानें अब क्या कर रही हैं बिग बॉस की फीमेल विनर्स?
गौतम गुलाटी- डियांड्रा
बिग बॉस 8 में गौतम और डियांड्रा भी कई बार एक-दूसरे के करीब आते हुए दिखाई दिए थे। यहां तक कि एक बार डियांड्रा, गौतम का हाथ पकड़कर उन्हें बाथरूम में भी ले गई थीं। अपनी नजदीकियों की वजह से दोनों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।
इसके अलावा भी और कुछ जोड़ियां बिग बॉस के घर में कोजी मूमेंट्स शेयर करती हुई नजर आई थीं। बिग बॉस 17 में इस वक्त ऐश्वर्या-नील और अंकिता-विक्की का झगड़ा भी सुर्खियों में बना हुआ है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों