रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में एंटरटेनमेंट हर साल देखने को मिलता है लेकिन इस बार शो में जद हदीद ने बिग बॉस ओटीटी 2 में कई फीमेल कंटेस्टेंट के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। उनके व्यवहार को देखकर दर्शकों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।
View this post on Instagram
जैद हदीद ने शो में आकांक्षा पुरी को गलत तरह से टच किया, जिससे आकांक्षा को काफी अनकंफर्टेबल फील हुआ। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने इसके बाद उनके अंडरगारमेंट का कलर भी पूछा जिससे आकांक्षा को बहुत शर्मिंदा फील हुआ। एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी जद हदीद के साथ अपने किस विवाद को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। कई लोगों ने जैद हदीद को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया है। किस को लेकर आकांक्षा ने यह भी कहा था कि किस के दौरान वो असहज थीं। उन्होंने यह भी कहा, "मैं चाहती थी कि जैद यह समझे कि एक इंडियन फीमेल एक्टर के तौर पर किस करने में मुझे अजीब महसूस होता है।"
इसे भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 का घर है बेहद खास, देखें इनसाइड फोटोज
View this post on Instagram
जैद हदीद ने न सिर्फ आकांक्षा पुरी के साथ गलत व्यवहार किया बल्कि शो में मनीषा के सामने फ्रेंच किस की डिमांड रख दी थी। शो में मनीषा जद को समझाने की कोशिश भी करती हैं कि ये इंडिया है, यहां ये आम बात नहीं। मनीषा कहती हैं, " मैं माथे पर किस के लिए ओके हूं, लेकिन इससे ज्यादा नहीं कर सकती।" जैद हदीद के ऐसे व्यवहार को लोग जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं और उन्हें चीप का भी टैग दे दिया है।
इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस के इन सदस्यों को मिला मास्टरमाइंड का टैग
View this post on Instagram
जिया शंकर के साथ भी जैद ने गलत तरह से बर्ताव किया था और उनके पास आने की कोशिश की थी। जैद के ऐसे बिहेवियर के कारण उन्हें जिया ने थप्पड़ भी मारा था जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुई थी। वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स बहुत भड़क गए थे।
जिस तरह से जैद हदीद ने बिग बॉस ओटीटी 2 में फीमेल कंटेस्टेंट के साथ अपमानजनक व्यवहार किया था उन्हें सलमान ने डांट भी लगाई और ऑडियंस से इस इंसीडेंट को लेकर माफी भी मांगी थी। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।