Bigg Boss 17 की शुरुआत हो चुकी है और कल सीजन का पहला वीकेंड का वार है। वीकेंड के वार को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं क्योंकि वीकेंड के वार में सलमान खान पूरे हफ्ते का कच्चा चिट्ठा लेकर कंटेस्टेंट्स से बात करते हैं। जहां, कुछ कंटेस्टेंट्स को तारीफें मिलती हैं। वहीं, कुछ की सलमान खान क्लास भी लगाते नजर आते हैं। बिग बॉस के कई फैन पेज वीकेंड के वार के शूट से जुड़ी अपेडट्स शेयर करते रहते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान घर के दो सदस्यों पर जमकर भड़केंगे। इसके अलावा भी सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स पर भड़कते हुए दिखेंगे। क्या कुछ खास होने वाला है वीकेंड के वार में, चलिए आपको बताते हैं।
अभिषेक और ईशा की लगेगी क्लास
View this post on Instagram
बिग बॉस के पहले वीकेंड के वार में उडारिया कपल ईशा और अभिषेक की क्लास लगने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान इन दोनें के रवैये के लिए इन्हें आईना दिखाते हुए नजर आएंगे। पूरे हफ्ते जिस तरह अभिषेक ने घरवालों के साथ लड़ाई और बहसबाजी की। अभिषेक और ईशा भी कभी दोस्त बनते दिखे तो कभी लड़ते नजर आए। इन सभी बातों को लेकर सलमान खान इनसे तीखे सवाल पूछेंगे। बता दें कि बिग बॉस भी अभिषेक को आड़े हाथों ले चुके हैं।
इन कंटेस्टेंट्स पर भी गिरेगी गाज
View this post on Instagram
अपडेट्स की मानें तो सलमान खान ऐश्वर्या और नील को भी एक्टिव रहने के लिए कहेंगे। बता दें कि बिग बॉस भी घर में इन दोनों के कुछ खास न करने पर टिप्पणी कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वह अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन की भी क्लास लगाने हुए नजर आएंगे। विकी जिस तरह दिमाग का घर में ज्यादा ही इस्तेमाल करते हुए दिखे, उसको लेकर सलमान खान उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा करेंगे। इसके अलावा, तहलका को सलमान खान घर की प्रॉपर्टी को नुकसा पहुंचाने को लेकर डांटते दिखेंगे।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Episode 5 Written Updates: अंकिता ने की अपने पति संग जमकर बहस, जिग्ना वोरा ने सुनाई जेल की कहानी
बिग बॉस 17 से पहले हफ्ते में कौन होगा एलिमिनेट?
View this post on Instagram
इस बार घर से बेघर होने के लिए मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और नाविद नॉमिनेटेड हैं। द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार घर से कोई बेघर नहीं होगा। हालांकि, सलमान खान एलिमिनेशन को लेकर मजाक करते दिखेंगे पर बाद में वह कहेंगे कि इस हफ्ते घर से कोई बाहर नहीं जा रहा है।
वीकेंड का वार में कौन होगा गेस्ट?
Weekend Ka Vaar Updates
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 19, 2023
As expected, Salman Khan bashed Abhishek Kumar for his behavior. For making fun of Arun's fart topics among everyone in the living room. Salman also called out Abhishek's aggression.
Salman didn't spare Isha Malviya either, bashed & pointed her double…
वीकेंड का वार में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' को प्रमोट करते नजर आएंगे। विशाल आदित्य सिंह और कृष्णा अभिषेक के भी बतौर गेस्ट आने की खबरे हैं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Jigna Vora जो बिग बॉस 17 के घर में पहुंची, जानें उनके बारे में
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों