Bigg Boss 17 Episode 5 Written Updates: अंकिता ने की अपने पति संग जमकर बहस, जिग्ना वोरा ने सुनाई जेल की कहानी

'बिग बॉस 17' दिन- प्रतिदिन इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। बिग बॉस हाउस का पांचवा दिन न्यूली मैरिड कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के लिए कुछ खास नहीं रहा। चलिए जानें बीते दिन क्या हुआ खास। 

 

bigg boss  episode  written updates

बिग बॉस 17 के शुरुआत के साथ ही शो में धमाके और लड़ाई-झगड़े की शुरुआत हो चुकी है। घर के अंदर कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती और दुश्मनी का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। पांचवा दिन भी शो में कई धमाके हुए। इन पांच दिनों में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हो चुकी है।

बिग बॉस के मेकर्स ने किए काफी बदलाव

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस साल मेकर्स ने काफी बदलाव किए हैं। जो प्रेस कॉन्फ्रेंस का सेगमेंट शो के आखिरी में रखा जाता था वह अब शो के शुरुआत में हो गया है। बिग बॉस 17 के पहले ही हफ्ते घर में मीडियाकर्मी आए और घरवालों से कुछ तीखे सवाल- जवाब करते दिखें।

सोनिया बंसल और मन्नारा चोपड़ा के बीच हुई बहस

दिन के शुरुआत में भी चाय को लेकर सोनिया बंसल और मन्नारा चोपड़ा के बीच जमकर बहस होती हैं। सोनिया बंसल पर मन्नारा आरोप लगाती हैं कि वह उन्हें चाय नहीं देती हैं। इस दौरान जिग्ना वोरा ने अपने सबसे मुश्किल दिनों के बारे में बात करते नजर आते हैं। उन्होंने जेल से जुड़ी सभी चीजें बताई कि जब वह जेल गए थे तो उन्हें क्या- क्या चीजों का सामना करना पड़ा था।

इसे भी पढ़ेंः Bigg Boss 17 Episode 3 Written Updates: नॉमिनेशन्स में इन कंटेस्टेंट्स पर गिरी गाज, फूट-फूट कर रोईं मन्नारा चोपड़ा

अंकिता लोखंडे पति से हुईं नाराज

दिन में ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच लड़ाई हो जाती हैं। जिसके बाद अंकिता लोखंडे अपने पति को ज्यादा भाव नहीं देती हैं। विक्की, अंकिता के लिए पोहा बना रहे होते हैं उसी दौरान अंकिता उनसे बाल्टी लेकर पानी के लिए कहती है। ऐसे में विक्की उनसे कुछ देर इंतजार करने को कहते हैं जिसके बाद अंकिता को थोड़ा गुस्सा आ जाता है। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत कम हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या आपको पता है बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे का असली नाम? जानें उनके बारे में रोचक बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP