Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी से पहले इन कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासों ने उड़ा दिए थे सबके होश

आयशा खान के खुलासों की वजह से मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ इन दिनों बिग बॉस के घर में सुर्खियां बटोर रही है। इससे पहले भी बिग बॉस के घर में कई सदस्यों की लाइफ से जुड़े शॉकिंग खुलासे हुए हैं।

bigg boss  munawar ayesha

बिग बॉस का घर यानी की एंटरटेंमेंट, लड़ाई-झगड़ा, प्यार-मोहब्बत और फुल ऑन ड्रामे का पैकेज। इस रियलिटी शो के हर सीजन में यही सब देखने को मिलता है। कभी कंटेस्टेंट के बीच तू तू-मैं मैं सुर्खियों में आ जाती है, तो कभी कंटेस्टेंट्स का कोजी होना। इस सब के बीच लगभग हर सीजन में ही किसी न किसी कंटेस्टेंट की लाइफ से जुड़े ऐसे खुलासे भी होते हैं, जो सभी को हैरान कर देते हैं। अगर इसी सीजन की बात करें तो मुनव्वर फारुकी को लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा ने कई शॉकिंग स्टेटमेंट्स दिए हैं, जिसके बाद घर और बाहर दोनों जगह कई लोग मुनव्वर के खिलाफ तो कई उनके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी बीबी हाउस में कई सदस्यों की पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे लाइमलाइट में रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन थे वो कंटेस्टेंट्स और क्या थे वो खुलासे, जिसने सभी के होश उड़ा दिए।

मुनव्वर फारुकी- बिग बॉस 17

बिग बॉस 17 में इन दिनों मुनव्वर की लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में आयशा खान ने मुनव्वर पर कई इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुनव्वर ने अपनी बीवी को भी धोखा दिया था। जब वह नाजिला के साथ रिश्ते में थे, उस वक्त वह शादीशुदा थे। नाजिला ने यह भी कहा है कि मुनव्वर एक ही वक्त पर कई लड़कियों के साथ इन्वॉल्व थे।

रश्मि देसाई- बिग बॉस 13

बिग बॉस 13 के घर में उतरन फेम रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही थी। शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर उनके ब्वॉयफ्रेंड अरहान की एंट्री हुई थी। इस दौरान सलमान खान ने वीकेंड का वार में अरहान की वाइफ, उनके बच्चे से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए थे, जिनसे रश्मि अनजान थीं और जिन्हें जानने के बाद रश्मि के होश उड़ गए थे। इस शो में अरहान, रश्मि के बैंक बैलेंस, उनके डाउनफॉल और उनके घर के बारे में कई अजीब बातें करते नजर आए थे। बिग बॉस 13 खत्म होते-होते दोनों का रिश्ता टूट गया था।

पारस छाबड़ा- बिग बॉस 13

बिग बॉस 13 के घर में पारस छाबड़ा और माहिरा खान की नजदीकियां काफी चर्चा में रही थीं। इस शो में दोनों को करीब आता देख पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने उनसे जुड़े कई स्टेटमेंट्स दिए थे। आकांक्षा उस वक्त पारस के लिए काफी कुछ कर रही थीं, लेकिन पारस ने घर के अंदर माहिरा को दिल दे दिया। आकांक्षा ने उस वक्त कई इंटरव्यूज में ये भी कहा था कि वह पारस का खर्चा उठा रही हैं।

रूबीना दिलैक- बिग बॉस 14

बिग बॉस 14 में रूबीना दिलैक ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बहुत बड़ा खुलासा किया था। वह बिग बॉस के घर में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ आई थीं और शो से पहले दोनों को आइडल कपल माना जाता था लेकिन रूबीना ने घर में आकर बताया था कि वह और अभिनव तलाक लेने वाले थे और बिग बॉस के घर में आकर उन्होंने अपनी शादी को आखिरी मौका दिया है। हालांकि, अब दोनों साथ में खुश हैं और दो बेटियों के प्राउड पेरेंट्स हैं।

यह भी पढ़ें- ये मैरिड कपल्स रह चुके हैं बिग बॉस शो का हिस्सा

यह भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक, जानें अब क्या कर रही हैं बिग बॉस की फीमेल विनर्स?

बिग बॉस के घर में होने वाले शॉकिंग खुलासे आपको कैसे लगते हैं, कमेंट्स में जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP