बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जो हमेशा चर्चा में रहता है। भले ही आप इस शो को फॉलो न करें, लेकिन, सोशल मीडिया बज की वजह से, इससे जुड़े अपडेट्स जरूर सभी तक पहुंचते रहते हैं। हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले हुआ और अब कुछ ही वक्त में 'बिग बॉस 18' शुरू होने जा रहा है। खबरों की मानें तो अक्टूबर में यह शो टीवी पर दस्तक दे सकता है। बिग बॉस के इस सीजन के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं हुई है। अब खबरों की मानें तो इस सीजन में सलमान खान की एक एक्स-गर्लफ्रेंड भी हिस्सा लेने जा रही हैं। एक वक्त पर इन्होंने सलमान खान पर कई आरोप लगाए थे। चलिए, आपको बताते हैं कौन हैं यह कंटेस्टेंट।
बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकती हैं सोमी अली
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 को लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोनी अली भी इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं। इंस्टाग्राम पर बिग बॉस के फैन पेज शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई अपडेट्स शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक फैन पेज ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट शेयर की है, उसमें सोमी अली का नाम भी शामिल है। यह लिस्ट आने के बाद, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं सोमी अली
सोमी अली, सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने लगभग 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों ने साथ में फिल्म 'बुलंद' में काम किया था और 1999 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। उस वक्त कई खबरों में इस बात का जिक्र था कि सोमी, सलमान खान की फैन थीं और बस सलमान से मिलने के लिए इंडिया आई थीं। लेकिन, बाद में दोनों के रिश्ते की वजह से वह यही रुक गई थीं।
यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 में नजर आ सकती हैं यह मशहूर एक्ट्रेस, सालों से हैं फिल्मों से दूर
सोमी अली ने लगाए थे सलमान पर कई आरोप
सोमी ने ब्रेकअप के बाद, सलमान खान पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि सलमान खान ने ऐश्वर्या राय के लिए उन्हें छोड़ दिया। सोमी ने पब्लिकली सलमान पर चीटिंग का इल्जाम लगया था और उन्हें अब्यूजर भी कहा था और उन पर मारपीट का आरोप भी लगाया था। हालांकि, सलमान ने इन आरोपों पर कभी कुछ नहीं कहा था। ऐसे में सोमी की शो में एंट्री काफी मुश्किल लगती है। लेकिन, अगर मेकर्स सच में ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं, तो यह ऑडियन्स के लिए दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में जा रही हैं ओटीटी सीजन 3 की यह कंटेस्टेंट, लोगों ने कहा अब सलमान खान सिखाएंगे इन्हें सबक
आपको Bigg Boss 18 का कितना इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों