Bigg Boss `18 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है और न ही मेकर्स की तरफ से शो की ऑन एयर डेट या किसी कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हुआ है। लेकिन, सोशल मीडिया पर बिग बॉस सीजन 18 का हिस्सा बनने वाले कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। खबरों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 के कुछ सदस्य भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। Bigg Boss 18 में बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस भी नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। इन एक्ट्रेस का सलमान खान से भी गहरा कनेक्शन है। चलिए, आपको बताते हैं कौन है यह एक्ट्रेस।
खबरों की मानें तो समीरा रेड्डी, बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकती हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। समीरा एक दशक से भी अधिक वक्त से फिल्मों से दूर हैं। वह सलमान खान के भाई सोहेल खान संग फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' में नजर आई थीं। यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। इसके अलावा, मुसाफिर फिल्म में अनिल कपूर संग उनका किसिंग सीन भी काफी चर्चा में रहा था। समीरा फिल्म 'नो एंट्री', 'रेस' और 'दे दना दन' का हिस्सा रह चुकी हैं।
बता दें कि अभी बिग बॉस 18 के लिए किसी भी सेलेब का नाम अधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। लेकिन, अर्जुन बिजलानी, लवकेश कटारिया, समीरा रेड्डी, कृतिका मलिक, शोएब इब्राहम, डॉली चायवाला और सना मकबूल के शो का हिस्सा बनने की खबरें हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में जा रही हैं ओटीटी सीजन 3 की यह कंटेस्टेंट, लोगों ने कहा अब सलमान खान सिखाएंगे इन्हें सबक
खबरों की मानें तो बिग बॉस 18, अक्टूबर में शुरू होगा। अभी कलर्स पर 'खतरों के खिलाड़ी' चल रहा है। इसके सीजन फिनाले के कुछ वक्त बाद ही, आमतौर पर बिग बॉस की शुरुआत होती है। फैंस सलमान खान को होस्ट के तौर पर देखने के लिए बेताब हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 में सलमान खान को फैंस ने काफी मिस किया।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: क्या Lovekesh Kataria होंगे बिग बॉस 18 का हिस्सा?
आपको Bigg Boss 18 का कितना इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।