Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में इस बार होंगे नए ट्विस्ट, फोन इस्तेमाल कर सकेंगे कंटेस्टेंट्स

इस बार बिग बॉस के घर से बड़ी खबर आई है, आने वाले सीजन में सभी कंटेस्टेंट्स अपना पर्सनल फोन घर के अंदर यूज कर सकते हैं।

 
contestants can use phone

Bigg Boss 17: 15 अक्टूबर को टेलीविजन का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस 17 शुरू होने वाला है। दर्शक और फैंस बिग बॉस और सलमान की होस्टिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस बार शो में कई बेहतरीन खिलाड़ी आने वाले हैं, जो दर्शकों को पूरी तरह से एंटरटेन करेंगे। बिग बॉस के घर में लोग 3 महीने तक बिना फोन के अपने घरवालों से दूर रहे हैं। ऐसे में इस बार बिग बॉस के सीजन 17 में कंटेस्टेंट्स के लिए बड़ी राहत और दर्शकों के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि इस बार कंटेस्टेंट अपना फोन घर के अंदर साथ ले जा सकते हैं और घर पर यूज भी कर सकते हैं।

कंटेस्टेंट कर सकेंगे अपने फोन का इस्तेमाल

Bigg Boss  salman khan

इस बार के सीजन में यह पहली बार होगा जब बिग बॉस सीजन के कंटेस्टेंट अपना पर्सनल फोन घर के अंदर ले जा पाएंगे। यह दर्शकों के लिए बड़ा ट्विस्ट होगा। क्योंकि हाथ में फोन होने से कंटेस्टेंट अपने घर वालों से तो बात कर पाएंगे साथ ही घर की गॉसिप भी वे फोन की मदद से अपने प्रियजनों से जान पाएंगे। हाथ में फोन खिलाड़ियों के बीच होने वाले झगड़े को बढ़ावा दे सकता है और हर रोज नए अपडेट्स और ट्विस्ट के साथ दर्शकों को शो से जोड़े रखेगा।

कंटेस्टेंट को क्या फायदा होगा

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हाथ में फोन होने से खिलाड़ी अपने घर परिवार वालों के टच में रहेंगे साथ ही घर के बाहर जो कुछ भी हो रहा है उससे भी वे लोग परिचित रहेंगे। एक फोन बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों के लिए कई संभावनाओं के दरवाजे खोल सकती है। इस बात से अब कोई इनकार नहीं कर सकता है कि फोन मिलने से बिग बॉस के घर के अंदर रहकर ही (बिग बॉस कंटेस्टेंट्स) कंटेस्टेंट्स बाहरी दुनिया से सीधी पहुंच बना सकेंगे। साथ ही फिनाले के वक्त वोट मांगने में भी कंटेस्टेंट को फोन की सुविधा होने से बहुत मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में हिस्सा लेने जा रही हैं प्रियंका चोपड़ा की बहन, हाल ही में कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा था नाम

देखने को मिलेगा ड्रामा और ट्विस्ट

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पिछले सीजन में सुम्बुल तौकीर के पिता ने सुम्बुल को सह-प्रतियोगी शालीन भनोट और टीना दत्ता से दूर रहने के लिए कहा था। सुम्बुल ने बिग बॉस के द्वारा आयोजित एक ऑडियो कॉल की मदद से यह खुलासा किया था कि उनके पीठ पीछे उनके बारे में क्या बात कही जा रही है। इस खुलासे के बाद बिग बॉस के घर में बहुत ड्रामा और झगड़ा हुआ था। ये तो सिर्फ एक ऑडियो कॉल के कारण हुई थी, लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि जब कंटेस्टेंट्स के पास हर वक्त हाथ में फोन होगा तब और कितना ड्रामा और ट्विस्ट होगा।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss में बनी ये जोड़ियां आज भी हैं साथ, फैंस देते हैं भरपूर प्यार

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP