herzindagi
actress sumbul touqeer

सुम्बुल तौकीर उर्फ इमली के इन एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन

<span style="font-size: 10px;">अगर आप भी इमली की फैन हैं और उनके फैशन को फॉलो करती हैं तो उनके फैशन से जुड़े इस लेख को जरूर पढ़ें।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-07, 19:33 IST

आजकल के टीवी शो आ गए हैं और लोग नए नए टीवी सेलेब्रिटीज़ के फैन हो गए हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं सुम्बुल तौकीर। सुम्बुल तौकीर यानी कि आपकी पटरी इमली। स्टार प्लस पर आने वाले नाटक की मेन लीड इमली इस बार बिग बॉस के सीजन 16 में भी कंटेस्टेंट के रूप में आई हैं।

आज हम आपको आपकी प्यारी इमली के एथनिक लुक के बारे में बताने वाले हैं। कई लड़कियों को उनका फैशन बहुत पसंद है इस लिए आज हम इस लेख में सुम्बुल के फैशनेबुल लुक के बारे में बताने वाले हैं।

हैवी वर्क वाला सुंदर से लहंगा

lehanga

सुम्बुल ने इस तस्वीर में हरा आसमानी और प्याजी रंग का लहेंग पहना है। आसमानी रंग के ब्लाउज को उन्होंने स्लीवलेस रखा है। सुम्बुल ने अपने लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी(स्टेटमेंट ज्वैलरी को ऐसे करें स्टाइल) की है और बालों का बन बनाया हुआ है। अगर आप भी ऐसा लुक पाना चाहती हैं तो सेम लहंगा मार्केट से ले सकती हैं और अपनी पसंद के अनुसार कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-फ्लोरल लहंगा देगा आपको डिफ्रेंट लुक, जानें स्टाइल करने का सही तरीका

सिम्पल सूट को करें कैरी

simple suit

हम रोजाना हैवी ड्रेस या साड़ी नहीं पहन सकते हैं हैं इसलिए हम सिम्पल सूट पहनने चाहिए। सुम्बुल उर्फ इमली ने इस तस्वीर में ब्लैक कलर का फ्लोरल सूट(फ्लोरल दुपट्टे को ऐसे करें स्टाइल) पहना है। सूट के साथ उन्हीने गोगल भी कैरी किये हैं। आप भी इमली से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हैवी ड्रेस पहनने की बजाए आप सिम्पल सूट में ज्यादा अच्छी लगेगी। आप इमली की तरह एक गूथ की चोटी बना सकती हैं।

पिंक डिजाइनर लहंगा साड़ी

pink lehanga

इमली ने इस तस्वीर में पिंक रंग की लहंगा साड़ी पहनी है। इमली ने उस तस्वीर में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज जितना सुंदर सुम्बुल पर लग रहा है उतना ही सुंदर आप पर भी लगेगा। इमली की तरह आप भी बेल्ट कैरी कर सकती हैं। आप चाहे तो ऊनी पसंद के रंग और स्टाइल से इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-कंगना रनौत के टॉप 10 स्टाइलिश साड़ी लुक जो आपको भी बना देंगे स्टाइल डीवा

हम इसी तरह फैशन से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।