कंगना रनौत के टॉप 10 स्टाइलिश साड़ी लुक जो आपको भी बना देंगे स्टाइल डीवा

बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन कंगना रनौत को साड़ी पहनना बेहद पसंद है। कंगना के लेटेस्ट साड़ी लुक को अगर आप फोलो करेंगी तो आप भी बन जाएंगी स्टाइल डीवा

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-22, 14:44 IST
kangana ranaut most stylish saree look which inspire every woman main

बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन कंगना रनौत को साड़ी पहनना बेहद पसंद है। कंगना के लेटेस्ट साड़ी लुक को अगर आप फोलो करेंगी तो आप भी स्टाइल डीवा बन जाएंगी। साड़ी के फैशन को अगर रेखा के बाद किसी ने पॉपुलर किया है तो वो कंगना रनौत ही हैं। एयरपोर्ट लुक से लेकर शादी या फिर किसी भी पब्लिक इवेंट पर कंगना रनौत ज्यादातर स्टाइलिश साड़ियों में ही नज़र आती हैं।

कंगना रनौत का रॉयल साड़ी लुक

kangana ranaut royal madhurya saaree

कंगना रनौत की ये साड़ी माधुर्या क्रिएशन्स की है जिसे उन्होंने needledust ब्रांड की जुत्ती और सुनिता शेखावत की डिज़ाइनर ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया है। कंगना रनौत का ये लुक अमी पटेल ने स्टाइल किया है। जिसे देखकर आप कंगना को रॉयल ब्यूटी जरुर कहना चाहेंगी।

कंगना रनौत को ये साड़ी रेखा ने गिफ्ट की

kangana ranaut black saree rekha gifted

कंगना रनौत को ये ब्लैक साड़ी बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने ही गिफ्ट की थी। इस ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी के साथ कंगना रनौत ने लग्ज़री ज्वेलरी ब्रांड का डिज़ाइनर नेकलेस पहना है जिसे अंजली भीमराजका ने डिज़ाइन किया है।

फैशन डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी की साड़ी

kangana ranaut most stylish tarun tahiliaani saree

फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के म्यूज़िक लॉन्च पर कंगना रनौत इस डिज़ाइनर सिल्वर साड़ी में नज़र आयी थी। ये साड़ी फैशन डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी ने डिज़ाइन की है और कंगना का ये लुक अमी पटेल ने स्टाइल किया है। कंगना रनौत की ज्वेलरी की अगर बात की जाए तो उन्होंने मेहता एंड सन्स का ब्यूटीफुल नेकलेस पहना है।

कांजीवरम साड़ी में कंगना रनौत

kangana ranaut most stylish kanjivaram saree

कंगना रनौत ने गोल्डन यैलो कांजीवरम साड़ी के साथ Fizzy Goblet ब्रांड की गोल्डन सनराइज़ जुत्ती पहनी है जिसकी कीमत 2990 रुपये हैं। यानि स्टाइलिश दिखने के लिए आपको कम्फर्ट से बाहर आने की जरुरत नहीं है बस सही मिक्स एंड मैच की समझ होनी चाहिए जिस तरह से कंगना रनाउत को है। वैसे बॉलीवुड की क्वीन ऑफ झांसी का ये लुक भी अमी पटेल ने ही स्टाइल किया है।

बनारसी साड़ी में कंगना रनौत

kangana ranaut most stylish banarasi saree
कंगना रनौत ने ekaya ब्रांड की इस साड़ी को Fizzy Goblet जुत्ती के साथ ही टीमअप किया है। कंगना की जुत्तियों के प्राइज़ की अगर बात करें तो ये आपको 3290 रुपये में मिल जाएंगी जिसे पायल सिंघल ने डिज़ाइन किया है। कंगना की ये हैंड वुवेन पिंक टीशू सिल्क साड़ी पर स्कैल्प बॉर्डर बना है।

सब्यासाची की डिज़ाइनर साड़ी में कंगना रनौत

kangana ranaut sabyasachi saree

इन दिनों झांसी की रानी के रोल में दिख रही एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म के प्रमोशन्स पर भी उसी लुक को कैरी कर रही हैं जिसे स्पेशली फिल्म में उनके करेक्टर को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। वारियर कंगना रनौत की ये साड़ी फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन की है इस साड़ी के साथ कंगना ने जो ज्वेलरी पहनी है ये भी सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन की है लेकिन कंगना नेneedledust ब्रांड की जुत्ती पहनी है उसे फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया है। इस गोल्डन सिल्वर मिक्स 3 डी कट जुत्ती की कीमत 6800 रुपये है।

कंगना रनौत का एलीगेंट साड़ी लुक

kangana ranaut taneria saaree

कंगना रनौत साड़ी के साथ ज्यादातर जुत्ती पहनना ही पसंद करती हैं। इसके अलावा आप अगर उनके लुक को गौर करेंगी तो वो गले में हैवी नेकलेस अगर पहन रही हैं तो फिर वो उसके मैचिंग ईयररिंग्स नहीं पहनती। साड़ी किसी भी तरह की क्यों ना हो उसे एलीगेंस और ग्रेस के साथ कैसे कैरी किया जाता है ये फैशन टिप्स तो आपको कंगना रनौत से जरुर लेने चाहिए।

नीता लूला की डिज़ाइनर साड़ी में कंगना रनौत

kangana ranaut manikarnika saree design by neeta lula

कंगना रनौत की फिल्म मर्णिकार्निका- द क्वीन ऑफ झांसी में जो खूबसूरत साड़ियां आपको नज़र आ रही हैं उसे नेशनल अवार्ड विनर फैशन डिज़ाइनर नीता लूला ने ही डिज़ाइन किया है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च के खास मौके पर कंगना नीता के साथ उनकी रेड डिज़ाइनर साड़ी में नज़र आयी थी।

कंगना रनौत का साड़ी लव

kangana ranaut raw mango saree

कंगना रनौत ने फैशन डिज़ाइनर संजय गर्ग के ब्रांड रॉ मैंगो की ये पाउडर ब्लू साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर पिंक और ग्रीन कलर की एम्ब्रॉयडरी है। कंगना की पर्ल ज्वेलरी इस साड़ी के साथ उन्हें परफेक्ट लुक दे रही हैं। अगर एक बार आप फिर नोटिस करें तो कंगना ने इस साड़ी के साथी भी जुत्ती पहनी है।

महेश्वरी साड़ी में कंगना रनौत

kangana ranaut maheshvari saree

Recommended Video

कंगना रनौत ने Dior के पर्स के साथ महेश्वरी साड़ी कैरी की है और इस लुक को उन्होंने पर्ल नेकलेस के साथ कम्पलीट किया है। कर्ली हेयर कंगना रनौत को हमेशा ही स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देते हैं। मौका कोई भी हो लेकिन उस मौके के हिसाब से परफेक्ट साड़ी लुक हमेशा कंगना अच्छे से कैरी करती हैं।
कंगना रनौत के स्टाइल की बात करें तो स्टाइलिश अमी पटेल उनके ये लुक स्टाइल करती हैं। कंगना रनौत अपने लुक्स के साथ यूं तो कई एक्सपेरिमेंट करती हैं लेकिन साड़ी की बात करें तो वो किसी भी तरह की साड़ी में क्यों ना नज़र आएं लेकिन उसे रॉयल कैसे बनाया जाता है ये स्टाइल तो सिर्फ कंगना में ही है।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP