herzindagi
image

13 साल के बच्चे पर मर्डर का आरोप, परिवार मुसीबत में...क्या है Adolescence जिसकी दुनिया भर में हो रही चर्चा

नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज Adolescence की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा देखने को मिल रही है। लेकिन, इस सीरीज में ऐसा क्या है जिस पर कमेंट करने के लिए हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, मजबूर हो गया है।
Editorial
Updated:- 2025-03-27, 19:19 IST

सुबह का सूरज निकलता है और एक घर में बंदूक लेकर पुलिस घुस जाती है। बंदूक की नोक पर पुलिस महज 13 साल के एक बच्चे को अरेस्ट करती है। बच्चे पर अपनी ही दोस्त का मर्डर करने का आरोप लगाया जाता है। बच्चे को अरेस्ट करके पुलिस स्टेशन लाया जाता है, जहां उसके साथ पूछताछ और केस की जांच प्रक्रिया शुरू होती है। बच्चे के साथ उसके परिवार की जिंदगी भी बदल जाती है। यह कोई असल कहानी नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर हाल में रिलीज हुई मिनी वेब सीरीज Adolescence की कहानी है। Adolescence वेब सीरीज में भले ही चार एपिसोड हैं, लेकिन इसकी कहानी इतनी दमदार है कि बच्चे की मानसिकता से लेकर पैरेंटिंग के तरीकों पर तक सवाल उठाती है।

13 साल के बच्चे और उसके परिवार पर बनी वेब सीरीज की कहानी की परत जैसे-जैसे खुलती है वैसे-वैसे दिमाग भी सुन्न होने लगता है। पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक, आपकी पूरी सोच ही बदल जाती है। आइए, यहां जानते हैं कि Adolescence वेब सीरीज में ऐसा क्या है जिसकी वजह से पूरी दुनिया इसकी चर्चा करने पर मजबूर हो गई है।

क्या है Adolescence वेब सीरीज की कहानी? 

Adolescence web series story

Adolescence वेब सीरीज की कहानी 13 साल के बच्चे जेमी मिलर के अरेस्ट होने से शुरू होती है। जेमी के अरेस्ट होने से उसके परिवार को झटका लगता है और वह समझ नहीं पाते हैं कि उनके बेटे पर मर्डर का इलजाम क्यों लगा है। क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के पहले एपिसोड तक यह क्लीयर नहीं होता है कि बच्चे यानी जेमी ने सच में मर्डर किया है या नहीं। लेकिन, फिर कहानी ऐसा ट्विस्ट लेती है कि हर कोई हैरान रह जाता है।

इसे भी पढ़ें: कौन थे सी. शंकरन नायर? जिनका 'केसरी-2' में अक्षय कुमार निभा रहे किरदार? जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है फिल्म

चार एपिसोड की मिनी सीरीज Adolescence की कहानी में साइबर बुलिंग, बच्चों की मानसिकता और जहरीली मर्दानगी जैसे फ्लेवर डाले गए हैं। Adolescence के दूसरे एपिसोड से कहानी की परतें खुलनी शुरू होती हैं, जिसमें पता लगता है कि 13 साल का बच्चा जेमी मिलर साइबर बुलिंग का शिकार हुआ होता है, जिसके बाद उसके मन में गुस्सा और नफरत की भावना पैदा हो जाती है। इतना ही नहीं, वह किस तरह से अपने गुस्से और मानसिकता की वजह से अफेक्ट हो जाता कि इगो को सेटिस्फाई करने के लिए हत्याएं करने लगता है।

Adolescence सीरीज करती है टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी की तरफ इशारा

Adolescence एक क्राइम थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज नहीं है। इस सीरीज की कहानी टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी यानी जहरीली मर्दानिगी की तरफ भी इशारा करती है। जहरीली मर्दानगी वह होती है, जिसमें लोग महिलाओं या लड़कियों के लिए अपने मन में जहर पैदा कर लेते हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में होने वाली हर परेशानी का जिम्मेदार मानने लगते हैं।

पैरेंट्स के लिए वेक-अप कॉल है वेब सीरीज Adolescence 

netflix web series adolescence

Adolescence वेब सीरीज को देखते समय आप अहसास कर पाएंगे कि किस तरह से यंग जनरेशन सोशल मीडिया की वजह से दोहरी जिंदगी जी रही है। ऐसे में यह सीरीज पैरेंट्स को भी सीख देती है कि वह अपने बच्चों की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर रखें और इसे जानें कि उनका बच्चा क्या देख रहा है, किसे पसंद कर रहा है। जिससे बच्चे की मानसिकता पर नकारात्मक असर न पड़े और वह गलत रास्ते न चल पड़े। 

इसे भी पढ़ें: सालों से फैंस के लिए इमोशन बन चुका है किंग खान का आशियाना, क्या आपको पता है 'मन्नत' से पहले कहां रहते थे शाहरुख खान?

भारतीय सेलेब्स भी कर रहे हैं Adolescence की तारीफ

Adolescence सिर्फ इंटरनेशनल ऑडियंस को ही नहीं, बल्कि भारतीय दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है। इसे सेलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने वेब सीरीज की तारीफ करते हुए इसे पैरेंट्स के लिए वेक अप कॉल बताया था। तो वहीं, आलिया भट्ट ने शो का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि यह परफेक्शन है। फिल्ममेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी शो की कहानी की तारीफ में पुल बांधे थे।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।