कौन थे सी. शंकरन नायर? जिनका 'केसरी-2' में अक्षय कुमार निभा रहे किरदार? जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है फिल्म

Kesari Chapter-2: अक्षय कुमार जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर-2' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। चलिए जानते हैं कौन हैं सी.शंकरन नायर जिनका किरदार निभा रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी।
who was c sankaran nair akshay kumar playing role

फिल्मी दुनिया में लंबे समय से अपनी एक्टिंग का जादू दिखा रहे अक्षय कुमार जल्द ही सच्ची घटना पर आधारित फिल्म केसरी चैप्टर-2 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटीश सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाला शख्स सी. शंकरन नायर के बारे में हैं, जिसका किरदार अक्षय कुमार निभाते हुए नजर आएंगे। करण त्यागी के डायरेक्शन में तैयार हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। 24 मार्च को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि कौन थे सी. शंकरन नायर, जिनका केसरी-2 में अक्षय कुमार निभा रहे किरदार?

सी. शंकरन नायर कौन थे?

who was c sankaran nair

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित 'केसरी चैप्टर-2' में अक्षय कुमार जिन व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, वह पेशे से वकील थे। 11 जुलाई, 1857 को केरल के पलक्कड़ जिले में जन्में सी. शंकरन नायर शुरू से ही सही और गलत के बीच फर्क करना और उसके खिलाफ बोलना बखूबी जानते थे। उन्होंने मद्रास लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई की और साल 1880 में मद्रास उच्च न्यायालय के वकील और इसके बाद बतौर जज नियुक्त हुए थे। सी. शंकरन नायर इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गए थे।

वायसराय काउंसिल में शामिल होने वाले पहले भारतीय

साल 1916 में सी. शंकरन नायर को अंग्रेजों ने उन्हें वायसराय काउंसिल में शामिल कर दिया था। बता दें कि वो पहले भारतीय थे, जिन्हें इस काउंसिल का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि जब उन्हें जलियांवाला बाग में भारतीयों के साथ की गई अंग्रेजों की क्रूरता के बारे में पता चला, तो उन्होंने वायसराय काउंसिल के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने जब जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ आवाज उठाते हुए जनरल ओ डायर को जिम्मेदार ठहराया, तब डायर ने उनके खिलाफ लंदन की अदालत में मानहानि का केस कर दिया था।

अंग्रेजों से माफी मांगने से कर दिया था इंकार

मानहानि केस होने के बाद सी. शंकरन नायर अपना केस लड़ने लंदन गए थे। 12 सदस्यों की ज्यूरी शंकरन नायर के केस की सुनवाई कर रही था। 12 सदस्यों में से 11 लोग जनरल डायर की तरफ से थे। यह बात शंकरन को बहुत अच्छे से समझ आ गई थी। हालांकि इसके बाद भी वह कुछ नहीं कर सकते हैं। इस दौरान वह इस केस को हार गए थे। इसके बाद उन पर 500 पाउंड का जुर्माना लगाने का आदेश दिया था। वहीं इसके बदले डायर ने यह कहा था कि अगर वह माफी मांग लेते हैं, तो यह जुर्माना माफ कर दिया जाएगा। हालांकि सी. शंकरन नायर ने माफी मांगने से इंकार कर दिया था।

इसे भी पढ़ें-Sikandar Trailer Review: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म का ट्रेलर है 3:27 मिनट लंबा, जानें इसकी खास बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP