Where To Watch Akshay Kumar's Sky Force On OTT: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' इन दिनों ट्रेंड में बनी हुई है। फिल्म इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने केवल इंडिया में करीब 113.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड अक्षय की फिल्म ने 149.99 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं, इस फिल्म को 160 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। थिएटर में कमाल दिखाने के बाद अब यह फिल्म OTT पर धमाल मचाने के लिए भी तैयार है। अक्षय के फैंस फिल्म को लेकर काफी बेताब हैं। अगर आप भी स्काई फोर्स देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसकी ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म के बारे में बताते हैं। आइए जानें, स्काई फोर्स ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
यह भी देखें-जब 'करण अर्जुन' के सेट पर सलमान ने तान दी थी शाहरुख खान पर बंदूक, जॉनी लीवर ने सुनाया उस रात को किस्सा
भारत-पाकिस्तान एयर-स्ट्राइक
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने फिल्म स्काई फोर्स का डायरेक्शन किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा निमरत कौर और सारा अली खान ने भी काम किया है। स्काई फोर्स फिल्म में 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एयर-स्ट्राइक को दिखाया गया है। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर बमबारी की थी।
स्काई फोर्स ओटीटी कब रिलीज होगी?
'स्काई फोर्स' फिलहाल Amazon Prime Video पर रेंट पर मौजूद है। इस फिल्म को इसी हफ्ते 21 मार्च 2025 से सब्सक्राइबर्स देख पाएंगे। अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही स्काई फोर्स स्ट्रीम होने वाली है।
'स्काई फोर्स' की कहानी क्या है?
फिल्म, स्क्वार्डन लीडर टी विजय के बलिदान को दिखाती है। फिल्म में टी विजय के संघर्ष और साहस को दिखाया गया है। 1965 की भारत-पाक जंग में पाकिस्तान ने कैसे अमेरिका से मिले फाइटर प्लेन से भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर हमला किया था, फिल्म में इसे बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा और उनकी टीम को इसका जवाबी हमला करने की जिम्मेदारी दी जाती है। उस दौरान भारतीय वायुसेना के पास पाकिस्तान के मुकाबले वाले लड़ाकू जहाज नहीं थे। इसके बाद भी विंग कमांडर आहूजा और उनकी टीम ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी और उनके सबसे मजबूत सरगोधा एयरबेस पर हमला करके उनके कई फाइटर जेट तबाह कर दिए थे।
इस मिशन के बाद स्क्वार्डन लीडर टी विजय वापस नहीं लौटे। वह अपनी टीम को नहीं भुला पा रहे थे। स्क्वार्डन लीडर टी विजय अपनी टीम की तलाश में ही लगे रहे।
स्काई फोर्स के कलाकार
यह फिल्म जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्मस के बैनर तले बनी है। इस फिल्म में मनीष चौधरी, वरुण बडोला, वीरेंद्र सिंह, अनुपम जोरदार, जयवंत वाडकर, शरद केलकर, मोहित चौहान और सोहम मजूमदार जैसे कलाकार शामिल हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों