OTT Releases This Week (17 to 23 March 2025): नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर इस पूरे हफ्ते धमाल मचने वाला है। मार्च का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। 17 मार्च से 23 मार्च, 2025 तक इस पूरे हफ्ते के ओटीटी लाइनअप में आपको मनोरंजक ड्रामा, थ्रिलर और आकर्षक कहानियों का शानदान कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इस पूरे हफ्ते में आपको कई शानदार कहानियां देखने को मिलेंगी। इस हफ्ते ओटीटी लवर्स नीरज पांडे की क्राइम थ्रिलर खाकी: द बंगाल चैप्टर से लेकर ऑस्कर विजेता अनोरा का डिजिटल प्रीमियर देख सकते हैं। आइए देखें, 13 मार्च से 23 मार्च तक कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी?
यह भी देखें- शाहरुख खान ने ऑफर ठुकराया...तब सैफ अली खान बने सुपरस्टार, आज भी लोग बार-बार देखते हैं यह फिल्म
फिल्म अनोरा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म ने हाल ही में ऑस्कर जीता है। इसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इस फिल्म को 17 मार्च को जिओहॉटस्टार पर देख सकते हैं। रोमांस से भरी यह कहानी आपका दिल जीत लेगी। 97वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म ने 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
1984 में सिख विरोधी दंगों पर आधारित इस कहानी में आप निम्मा की जिंदगी में हुई हलचल को देखेंगे। निम्मा अंडरवर्ल्ड में कैसे एंट्री करता है, यह देखने लायक होगा। फिल्म कन्नेडा को आप 21 मार्च को जिओहॉटस्टार पर देख पाएंगे।
यह कहानी 2000 के दशक की शुरुआत में भ्रष्ट राजनेता और गैंगस्टर्स की होड़ को दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कानून को शांति बनाए रखने में कितनी दिक्कतें उठानी पड़ीं। फिल्म में आईपीएस अर्जुन मैत्रा के साहस को दिखाया गया है। इस शानदार कहानी को आप नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च को देख पाएंगे।
लूट कांड पुरुलिया में घटित एक कहानी है। इसमें लतिका और पलाश भाइयों की कहानी दिखाई गई है, जो बैंक डकैती की कोशिश करते हैं। आगे चलकर वे भ्रष्टाचार और अपराध के जाल में फंस जाते हैं। इस क्राइम थ्रिलर को आप अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर 20 मार्च को देख सकते हैं।
यह मलयालम फिल्म एक पदावनत पुलिस अधिकारी की कहानी को दिखाती है, जो एक रैकेट का खुलासा करता है। आगे चलकर वह अपराध की दुनिया में उलझ जाता है। 20 मार्च को फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
यह भी देखें- Mufasa The Lion King OTT Release: इस दिन स्क्रीन पर गूंजेगी मुफासा का दहाड़...नोट कर लें रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/IMDb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।