Mufasa The Lion King OTT Release: इस दिन स्क्रीन पर गूंजेगी मुफासा का दहाड़...नोट कर लें रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म

Mufasa The Lion King OTT Release Date: अगर आप भी 'मुफासा: द लायन किंग' थिएटर में नहीं देख पाए थे और अब इसे देखने का मन बना रहे हैं, तो ओटीटी पर आप इसे जल्दी ही देख पाएंगे। फिल्म के मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। आइए जानें, 'मुफासा: द लायन किंग' ओटीटी पर कब रिलीज होगी। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-13, 14:54 IST
Mufasa The Lion King OTT Release Date

Mufasa The Lion King on OTT:'मुफासा' को भारत में भी खूब प्यार मिला है। इसकी सभी सीरीज इंडिया में भी काफी पसंद की गई हैं। इस फ्रेंचाइजी की फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। बड़े पर्दे पर रिलीज के वक्त इसे खूब प्यार मिला था, लेकिन अगर आप इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप इसे घर बैठे ही देखने का मजा ले सकते हैं। जल्दी ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर मेकर्स ने ऑफिशियल अनांउसमेंट भी कर दी है। अगर आप भी फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' देखने का मन बना रहे हैं, तो आइए जानें, 'मुफासा: द लायन किंग' कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

बॉक्स ऑफिस पर की थी गजब की कमाई

'मुफासा: द लायन किंग' ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई की थी। रिपोटर्स की मानें, तो फिल्म ने वर्ल्ड वाइड $709 मिलियन (61,84,75,94,350 भारतीय रुपये) की कमाई की थी। डिज्नी मूवी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म के ओटीटी रिलीज की घोषणा भी कर दी है। फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि फिल्म 26 मार्च 2025 को ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। द पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुफासा: द लायन किंग' डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

शाहरुख और अबराम ने दी है आवाज

20 दिसंबर 2024 को मुफासा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2019 में रिलीज क्लासिक मूवी 'द लायन किंग' का प्रीक्वल है। इसे 1994 में आई इसी नाम की फिल्म का रिमेक भी बताया जाता है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान, अबराम खान और आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है। इसके अलावा, श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा ने भी इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए वॉयस ओवर किया है। शाहरुख खान ने मुफासा, सिंबा के करेक्टर के लिए अपनी आवाज दी है। यंग मुफासा के लिए अबराम खान की आवाज इस्तेमाल की गई है।

'मुफासा: द लायन किंग' के डायरेक्टर

इस अमेरिकन म्यूजिकल ड्रामा का डायरेक्शन बैरी जेनकिंस ने किया है। वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स ने 'मुफासा: द लायन किंग' को प्रोड्यूस किया है। जेफ नाथनसन ने फिल्म का स्क्रीनप्ले किया है।

यह भी देखें- Fashion से लेकर Hera Pheri तक...मार्च में Re-release होंगी ये धांसू फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram/X@Walt Disney Studios

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP