जिस घर से धक्के देकर किया गया अक्षय को बाहर, उसी के मालिक हैं 'खिलाड़ी कुमार'

अक्षय कुमार की फिल्मों और स्ट्रगल के बारे में हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आज अक्षय कुमार जिस घर में रहते हैं, उसके बाहर से कभी उन्हें डांटकर भगा दिया गया था। आइए, यहां जानते हैं पूरा किस्सा।
image

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अक्षय कुमार ने अपने 32 साल के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन उन्होंने कभी मेहनत और लगन से काम करना नहीं छोड़ा। उसी का नतीजा है कि आज अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन आज हम यहां अक्षय के करियर या स्ट्रगल पर नहीं, बल्कि उनके घर से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।

अक्षय कुमार की ऐसे तो दुनियाभर में प्रॉपर्टी हैं, लेकिन मुंबई में वह जिस घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं, वह वही बंगला है जिससे सालों पहले एक्टर को भगा दिया गया था। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि अक्षय कुमार ने खुद बताया है।

जिस घर से भगाया गया, उसी के मालिक हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का एक पुराना क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोधा नाम के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस क्लिप में अक्षय कुमार अपने घर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बताते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार कहते हैं- "जब मैं इंडस्ट्री में आने वाला था, मेरे पास इतने पैसे नहीं थे फोटोशूट करवाने के लिए। तो उस समय जाने-माने फोटोग्राफर के पास असिस्टेंट के तौर पर काम कियाा। जब वह सैलरी की बात करते तो कहता कि अपने पास ही रखें। 4-5 महीने गुजरे तो मैंने कहा कि मेरा फोटोशूट कर देंगे क्या, मुझे पैसे ना दें।"

इसे भी पढ़ें:कॉमेडी होने के बाद भी आखिर क्यों नहीं चल रही Akshay Kumar की फिल्में

अक्षय कुमार ने आगे बताया- "हम फोटोशूट करने के लिए जुहू आए थे, समंदर किनारे तो देखा एक टूटा-फूटा बंगला और पैरापेट (दीवार) है। वहां पैरापेट पर जाकर मैं लेट गया, तो वहां का वॉचमैन जो था, उसने मुझे भगा दिया।" अक्षय आगे कहते हैं- "सच में यह कोई प्लान नहीं था लेकिन आपको सच बताता हूं कि आज घर उसी बंगले पर है। वहां जो टूटा-फूटा बंगला था उसी जगह पर बिल्डिंग बनी और वहीं मैं अब रहता हूं।"

कितनी है अक्षय कुमार के घर की कीमत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार के जुहू स्थित सी-फेसिंग घर की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है। अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर ही अपने शानदार घर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं।

अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में हुईं फ्लॉप

अक्षय कुमार ने अपने करियर ऐसे कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बैक-टू-बैक फ्लॉप हुई हैं। जिनमें सम्राट पृथ्वीराज, राम सेतू, सेल्फी, बच्चन पांडे, मिशन रानीगंज, सेल्फी, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल-खेल में शामिल रही हैं। फ्लॉप की झड़ी लगने पर कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू भी दिया था, जहां उन्होंने कहा- "हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को फ्लॉप होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपको उम्मीद की किरण देखना सीखना होगा। हर नाकामी आपको सिखाती है।"

इसे भी पढ़ें:इस फिल्म में काम करना चाहते थे अक्षय कुमार, प्रोड्यूसर से भी की थी शिकायत

अक्षय कुमार ने आगे कहा था- "खुशकिस्मती है मैंने अपने करियर के शुरुआत में ही इससे निपटना सीख लिया था। बेशक यह आपको दर्द देता है और प्रभाव डालता है लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी।" अक्षय का कहना था- "यह कुछ ऐसा नहीं है जिसपर आपका कंट्रोल रहे, आपके कंट्रोल में कड़ी मेहनत करना, सुधार करना और अपनी अगली फिल्म के लिए सब कुछ देना है।"

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म खेल-खेल में नजर आए थे, हालांकि एक्टर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार अब वेलकम टू द जंगल, स्काई फोर्स, सिंघम अगेन और हाउसफुल 5 में नजर आने वाले हैं।

Image Credit: Instagram (@akshaykumar and @twinklerkhanna)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP