90 की दशक की मशहूर अदाकारा ट्विंकल खन्ना किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस के पिता राजेश खन्ना और मां डिंपल कपाड़िया दोनों ही हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम रहे हैं। वहीं ट्विंकल खन्ना की बात करें तो कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद अभिनेत्री ने बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को लेकर कुछ मजेदार किस्से बताने वाले हैं। आप भी जानकर हो जाएंगी हैरान।
ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
ट्विंकल खन्ना अब फिल्मों से दूर है वहीं अब वह एक लेखक और इंटीरियर डिजाइनर की तरह सक्रिय हैं। ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर किया करती हैं। ट्विंकल और अक्षय की लव स्टोरी से लेकर उनकी शादी की कहानी भी मजेदार है। कपल की शादी के समय ट्विंकल की मां ने एक अजीब सी शर्त अक्षय के सामने रख दी थीं। डिंपल कपाड़िया ने दोनों को शादी से पहले लिविंग में रहने को कहा था। आप भी सुनकर हैरान हो रही होगी लेकिन यह पूरी तरीके से सच है।
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की जोड़ी दर्शकों को आती है पसंद
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में अक्षय कुमार संग शादी रचाई थी। शादी से पहले भी दोनो एक साथ लिव इन में रहे थे और वह भी मां डिंपल कपाड़िया की शर्त की वजह से। अक्षय की पहली मुलाकात ट्विंकल से एक फोटोशूट के समय हुआ था। वहीं पहली नजर में ही अक्षय ने ट्विंकल को पसंद कर लिया था।
इसे भी पढ़ें:ट्विंकल खन्ना खाती हैं इस फल के छिलके, जानें फायदे
फिल्म मेला हिट होती तो नहीं होतीअक्षयऔरट्विंकलकी शादी
अक्षय नहीं चाहते थे कि ट्विंकल फिल्मों में काम करें। उस दौरान ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी ऐसे में ट्विंकल ने कहा था कि अगर यह फिल्म हिट होती है तो वह शादी नहीं करेगी। अगर यह फिल्म फ्लॉप हो जाती हैं तो वह बॉलीवुड में काम करना छोड़ देगी। यह फिल्म रिलीज हुई और कुछ ही दिनों में फ्लॉप साबित हो गई। इसके बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अक्षय संग शादी रचा ली।
इसे भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना के बारे में कितना जानती हैं आप? परखिए अपनी नॉलेज
करण जौहर के शो पर हुआ था खुलासा
करण जौहर के शो पर इस बात का खुलासा हुआ था कि- आखिर क्यों ट्विंकल की मां ने अक्षय के सामने ऐसी शर्त रखी थीं। आपको बता दें कि ट्विंकल की मां अक्षय को 'गे' समझती थी। उन्हें उनकी एक जर्नलिस्ट दोस्त ने कहा था कि अक्षय 'गे' हैं। इसी वजह से उन्होंने अक्षय के आगे लिव इन में रहने की शर्त रखी थी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों