जानिए अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी से जुड़ी खास बातें

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 22 साल हो गए हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी और उनकी लव स्टोरी की खास बातें क्या है। चलिए इस लेख में हम आपको बताते हैं।  

about akshay kumar and twinkle khanna love story in hindi

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो मूवी सेट पर पहली बार मिले और उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई। इन्हीं स्टार्स में से एक जोड़ी है अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की। उनकी शादी को 22 साल हो चुके हैं तो चलिए जानते हैं उनकी लव स्टोरी।

अक्षय और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात

twinkle khanna and akshay kumar love story

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात सबसे पहले एक मैगजीन शूट के समय हुई थी। अक्षय जब शूट पर पहुंचे, तो पहली नजर में ही ट्विंकल पर अपना दिल हार गए थे। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए और फिर कुछ समय बाद उन्होंने अपने दिल का हाल ट्विंकल को बताया और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।

इसके बाद, फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी में जब दोनों ने साथ काम किया, तो एक दूसरे के और करीब आ गए। (अक्षय कुमार ने रिजेक्ट की थी ये मूवीज जो बाद में बनी ब्लॉकबस्टर)अक्षय कुमार ने जब उन्हें शादी के लिए प्रपोजल दिया तो ट्विंकल खन्ना ने एक शर्त रख दी थी।

उन्होंने कहा था कि अगर उनकी फिल्म 'मेला' बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है, तो वह उनसे शादी नहीं करेंगी, लेकिन ट्विंकल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और दोनों ने साल 2001 में शादी कर ली। आपको बता दें कि इस कपल के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम आरव और नितारा है।

इसे भी पढ़ें : मां के साथ ख़ास था अक्षय कुमार का रिश्ता, यादगार तस्वीरों में देखें दोनों की बॉन्डिंग

शादी भी रही बहुत खास

ट्विंकल खन्ना की मां ने इस शादी से पहले अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रखी थी। यह बात खुद कॉफी विद करण के दौरान ट्विंकल ने बताई। उन्होंने बताया कि उनकी मां यानी डिंपल कपाड़िया को अक्षय कुमार को लेकर गलतफहमी हो गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने शादी से पहले दोनों को लिव-इन में रहने के लिए कहा था । ( 'बायोपिक खिलाड़ी' अक्षय कुमार असल जिंदगी से प्रेरित कई फिल्मों का रहे हैं हिस्सा)आपको बता दें कि जब अक्षय शादी की बात करने के लिए डिंपल कपाड़िया के पास गए, तो उन्होंने अभिनेता को गे समझ लिया था और इसी वजह से उन्होंने लिव-इन में रहने की शर्त रखी थी और फिर दोनों एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। इसके बाद, परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर ली थी।

इसे भी पढ़ें : एक नहीं पांच घरों के मालिक हैं अक्षय कुमार, देश के साथ-साथ विदेशों में भी बसाया है अपना आशियाना

आपको अक्षय और ट्विंकल खन्ना की लव लाइफ से जुड़ी हुई ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही, कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP