अक्षय कुमार ने कई सारी ऐसी फिल्में की हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार ने कई ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट किया था जो बाद में ब्लॉकबस्टर रहीं और दर्शकों को बेहद पसंद भी आई थी। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
1)रेस
आपको बता दें कि रेस फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था और वो अक्षय को साइन करना चाहते थे लेकिन अक्षय कुमार ने इस फिल्म के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था और यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो लोगों को बहुत पसंद आई।
यह फिल्म उस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। आपको बता दें कि इस फिल्म में सैफ अली खान, कटरीना कैफ ने बहुत बेहतरीन रोल निभाया था।
इसे भी पढ़ें- Year Ender: 2022 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इनमें से कितनी फिल्में देखी हैं आपने?
2)द रॉक
अक्षय ने ना सिर्फ बॉलिवुड बल्कि हॉलीवुड की मूवी को भी रिजेक्ट किया है। आपको बता दें कि उन्हें द रॉक यानि डॉन जॉनसन के साथ एक हॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया।
ये फिल्म रेसलिंग पर आधारित थी लेकिन अक्षय को इसमें अपना किरदार कमजोर नजर आया और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। (Birthday Special: 'बायोपिक खिलाड़ी' अक्षय कुमार असल जिंदगी से प्रेरित कई फिल्मों का रहे हैं हिस्सा)
3)बाजीगर
बाजीगर फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म का प्रपोजल सबसे पहले सलमान खान को मिला था और उसके बाद अक्षय कुमार को मिला था।( मां के साथ ख़ास था अक्षय कुमार का रिश्ता, यादगार तस्वीरों में देखें दोनों की बॉन्डिंग)लेकिन जब अक्षय कुमार ने यह फिल्म रिजेक्ट कर दी तो यह फिल्म शाहरुख खान को प्रपोज की गई थी।
इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ लोग आज भी करते हैं। शाहरुख खान को फिल्म बाजीगर में लीड किरदार में साइन किया गया। इस फिल्म के लिए शाहरुख को कई सारे अवार्ड भी मिले थे।
इसे भी पढ़ें- शाहरुख से लेकर आलिया तक, 2023 में इन सुपरस्टार्स की फिल्मों का है इंतज़ार
4)भाग मिल्खा भाग
यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म रही है और इसे बहुत लोकप्रियता भी मिली थी। फिल्म में मिल्खा सिंह का किरदार पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुआ था लेकिन अक्षय कुमार ने इस फिल्म में काम करने से मना किया था।
आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2013 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इसके साथ-साथ इसे दो-दो नेशनल अवॉर्ड के अलावा बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर के लिए भी खूब अवॉर्ड मिले।
इन सभी टॉप फिल्मों को अक्षय कुमार ने रिजेक्ट कर दिया था। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों