सालों से फैंस के लिए इमोशन बन चुका है किंग खान का आशियाना, क्या आपको पता है 'मन्नत' से पहले कहां रहते थे शाहरुख खान?

SRK House Mannat: शाहरुख खान का मन्नत सिर्फ उनका घर नहीं, बल्कि फैंस के लिए एक इमोशन है। खबरों की मानें तो मन्नत में रिनोवेशन की वजह से किंग खान कुछ महीनों के लिए एक किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं। क्या आपको पता है कि बादशाह, मन्नत से पहले कहां रहते थे?
image

शाहरुख खान सालों से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि अब फैंस के लिए सिर्फ एक एक्टर...एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक एहसास बन चुके हैं। शाहरुख ने कई साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "I'm last of the stars..." अब बीतते वक्त के साथ उनकी यह बात सच होती दिख रही है। सिर्फ किंग खान ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़ी हर चीज फैंस के लिए किसी खूबसूरत एहसास से कम नहीं है। किंग खान का आशियाना मन्नत इन्हीं में से एक है। किंग खान साल 2001 में यानी लगभग 25 साल पहले इस आशियाने में परिवार के साथ शिफ्ट हुए थे और लगभग हम सभी को यही पता है कि यही उनका घर है। लेकिन, क्या आपको पता है कि इससे पहले शाहरुख खान कहां रहते थे? चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प बात।

मन्नत से पहले कहां रहते थे शाहरुख खान?

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

शाहरुख खान अपने परिवार के साथ 'मन्नत' में शिफ्ट हुए थे। इससे पहले वह बांद्रा में श्री अमृत नाम की एक बिल्डिंग के सातवें माले पर रहते थे। यहां शाहरुख और गौरी खान एक 2 बीएचके फ्लैट में रहते थे। इस बारे में उन्होंने खुद सिमी गिरेवाल के शो के दौरान बताया था। साल 2001 में मन्नत खरीदने के बाद, उन्होंने इस फ्लैट को किराए पर दे दिया था और इसके बाद से वह मन्नत में रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान का जन्म शाहरुख खान के इसी अपार्टमेंट में हुआ था।

बेहद खूबसूरत है शाहरुख खान का आशियाना मन्नत

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

शाहरुख खान के मन्नत की कीमत आज लगभग 200 करोड़ बताई जाती है। इस घर में सिक्योरिटी भी काफी है और व्यू, इंटीरियर से लेकर लग्जरी तक, शाहरुख के आशियाने में सारी चीजें मौजूद हैं। गौरी खान ने इस घर का इंटीरियर किया है। शाहरुख खान के एक को-स्टार ने बताया था कि मन्नत में कई रोबोट्स भी हैं और यहां एयरपोर्ट लेवल जैसी सिक्योरिटी है। शाहरुख का घर 'मन्नत' लगभग 27,000 स्क्वायर फुट में फैला है और इस 6 फ्लोर के आलीशान बंगले में जिम, स्वीमिंग पूल और मूवी थियेटर समेत दुनिया की सारी सुविधाएं मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- मुंबई में 'मन्नत' तो दुबई में 'जन्नत'...कई आलीशान बंगलों के मालिक हैं शाहरुख खान, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

शाहरुख खान आपको कितने पसंद हैं हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP