herzindagi
Indian political series on Amazon Prime

ओटीटी पर देखें सियासी दांव-पेंच पर आधारित ये फिल्में

लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। हर तरफ पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है। ऐसे में अगर आप चुनावी माहौल के दांव पेंच पर आधारित फिल्में देखना चाहती हैं तो इन्हें जरूर देखें। 
Editorial
Updated:- 2024-04-02, 18:25 IST

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों जोरों पर है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों पर लगी हुई है। होने वाले लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत, अरुण गोविल समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए हैं। इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके ये सितारे अब राजनीति में सियासी दांव-पेंच करते हुए नजर आएंगे। अगर आप चुनावी दांव-पेंच को करीब से देखना और समझना चाहती हैं तो बॉलीवुड की इन फिल्मों को जरूर देखें।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सियासी दांव पेंच पर कई सारी फिल्में बनाई गई है, जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला। इस आर्टिकल में आज आपको पॉलिटिक्स पर आधारित फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

नायक (Nayak: The Real Hero)

Nayak the real hero

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'नायक' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है। 'नायक' मूवी को बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म में जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आने वाले अनिल कपूर को एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाता है।' नायक' फिल्म में राजनीति के उस चेहरे को दिखाया गया है जिसे आम जनता नहीं देख पाती है।

इसे भी पढ़ें-Upcoming OTT Releases: अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में

राजनीति (Raajneeti)

साल 2010 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली फिल्म 'राजनीति' में अजय देवगन, नाना पाटेकर, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ जैसे कलाकारों में काम किया है। फिल्म में राजनीतिक परिवार का लड़का राजनीति से दूर अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है। वह किस तरह से परिस्थितियों में फंसकर भारत वापस आकर राजनीति में उतरना पड़ता है।

सत्याग्रह (Satyagraha)

satyagrah

प्रकाश झा के निर्देशन में साल 2013 में बनी फिल्म 'सत्याग्रह' की स्टोरी अन्ना हजारे के 'अन्ना अनशन' पर बेस्ड है।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

गुलाल (Gulaal)

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'गुलाल' छात्र राजनीति पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक छात्र राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाता है।

महारानी (Maharani Series)

maharani series on ott

'महारानी' सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में हुमा कुरैशी एक ऐसी अनपढ़ महिला का किरदार प्ले करती हुई दिखाई गई है, जो एक दिन राज्य की सीएम बन जाती है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर देखें ये 5 सर्वाइवल कोरियन सीरीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- IMBD, Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।