Maharani 3: बिहार की रानी एक बार फिर से लौट आई है। जी हां हुमा कुरैशी एक बार फिर अपनी हिट सीरीज महारानी के सीजन 3 के साथ वापसी कर चुकी हैं। सीरीज के पिछले दो भागों को काफी ज्यादा पसंद किया गया था इस वजह से मेकर्स को पार्ट 3 लेकर भी आना पड़ा। सीजन 3 में रानी अब राजनीतिक खेल खेलना सीख गई है। आइए सीरीज के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
View this post on Instagram
सीजन 2 में हम सभी ने रानी भारती के पति और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भीमा भारती की मौत होते हुए देखी थी। इसका पूरा इल्जाम रानी भारती पर लगा था। रानी भारती को अपने पति भीमा भारती की हत्या के आरोप में जेल में भी रहना पड़ा था और सत्ता नवीन कुमार की झोली में जा गिरी थी। अब नए सीजन में आगे की कहानी को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें-निजी जिंदगी में परेशान रही हैं ज़ीनत अमान, जानिए उनके जर्नलिस्ट से मॉडल और फिर एक्ट्रेस बनने की कहानी
View this post on Instagram
कहानी की शुरुआत में रानी को जेल में देखा जाता है। रानी जेल में दूसरी महिला कैदियों की मदद करती है और अपनी पढ़ाई पूरी करती है। वहीं नवीन कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनकर बिहार को अपनी उंगली पर नचा रहे हैं। रानी भारती के राजनीतिक सलाहकार मिश्रा जी रानी भारती को बार-बार जमानत पर बाहर आने की सलाह देते हैं लेकिन रानी भारती हर बार मना कर देती है, लेकिन जब बात उसके बच्चों पर आती है तो वह जमानत पर बाहर आती है। तीसरे सीजन में रानी भारती को सियासत की धुरंधर दिखाया गया है जिसके आगे अच्छे-अच्छे चकमा खा जाते हैं।
यह भी पढ़ें-जानिए किस वजह से Imran Khan को छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री, खुद किया खुलासा
View this post on Instagram
तीसरा सीजन सिर्फ 8 एपिसोड का है। सीजन 3 में राजनीति, ड्रामा और सब कुछ बढ़िया तरीके से पर्दे पर उतर गया है। वहीं हुमा कुरैशी एक बार फिर से अपना दमखम दिखाती हुई नजर आई हैं।
View this post on Instagram
रानी भारती और नवीन कुमार अपनी अपनी राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए एक दूसरे पर किस तरह से वार करते हैं यह देखना बहुत दिलचस्प होगा। राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह सीरीज काफी रोचक साबित हो सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।