हर साल भारत में ट्रेन से लाखों लोग सफर करते हैं। लेकिन फिर भी लोगों को रेलवे से जुड़े नियम और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। लंबी दूरी के सफर के लिए ट्रेन बेस्ट साधन है। क्योंकि कम बजट में आसानी से आप देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जा सकते हैं। स्लीपर कोच में लंबी दूरी का सफर कम बजट में करना आसान है। लंबी दूरी पर यात्रा करने वाले लोग पहले ही ट्रेन टिकट बुक करवा लेते हैं। त्योहारों के समय खास तौर पर बुकिंग की जाती है। क्योंकि अगर समय रहते आपने टिकट बुक नहीं किया, तो सीटें मिलना मुश्किल हो जाता है।
कई महीनों पहले ही टिकट बुकिंग करवाने की वजह से अक्सर लोगों को समय आने पर ट्रेन डेट चेंज करने की जरूरत पड़ जाती है। कई बार ऐसा होता है कि जरूरी काम पड़ने की वजह से बुक की गई डेट से अगले दिन या कुछ दिन बाद यात्रा करना चाहते हैं। लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से वह टिकट कैंसिल कर देते हैं और दूसरी टिकट बुक करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो एक बार यह आर्टिकल पूरा पढ़ लें…
कितने दिन पहले ट्रेन टिकट की डेट बदल सकते हैं यात्री
भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार अगर जर्नी डेट बदलना चाहते हैं, तो 2 दिन पहले तक डेट बदल सकते हैं। इसके लिए आपको टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है। अगर आप टिकट कैंसिल करेंगे, तो आपको चार्ज देना पड़ेगा। हालांकि यात्रा की तारीख से 48 घंटे पहले जर्नी डेट बदलने के लिए रेलवे द्वारा कुछ नियम तय किए गए हैं।
ट्रेन जर्नी डेट बदलने के नियम
- आप ट्रेन टिकट पर डेट तभी बदल सकते हैं, जब आपने रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर करवाया होगा।
- ध्यान रखें किऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिलती है।
- काउंटर पर जाने से पहले अपने साथ टिकट की कॉपी लेकर जाएं।
- यहां आपसे एक फॉर्म फील करवाया जाएगा, इस फॉर्म में आपसे यात्रा की डिटेल और बदली जाने वाली डेट के बारे में जानकारी ली जाएगी। इसके बाद आपकी टिकट की जर्नी डेट बदल दी जाएगी।
- इस तरह से आप अपनी ट्रेन टिकट किसी और के नाम भी करवा सकते हैं।
- अगर आपकी जगह उस टिकट पर कोई और यात्री जाना चाहता है, तो ध्यान रखें कि उस व्यक्ति के साथ आपका परिवारिक रिश्ता होना चाहिए।
- टिकट ट्रांसफर केवल करीबी सदस्य जैसे माता-पिता,भाई-बहन, बेटा-बेटी और पति-पत्नी तक ही हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों