herzindagi
image

फ्लाइट से करने वाले हैं ट्रैवल? तो जान लें लगेज से जुड़े ये नए नियम

अगर आप भी हवाई जहाज से ट्रेवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आप फ्लाइट के अंदर एक से ज्यादा हैंड बैग या केबिन बैग नहीं ले सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-29, 11:00 IST

नए साल पर आप भी कहीं फ्लाइट से ट्रैवल करने की तैयारी में हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल ब्यूरो सिविल एविएशन सिक्योरिटी  ने यात्रा के दौरान सामान ले जाने के नियमों में बदलाव किया है। अगर आप इस नियम को नहीं जानेंगे तो आपको ट्रैवल करने के दौरान परेशानी हो सकती है।इस बदलाव को यात्रियों की बढ़ती संख्या  और एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आखिर लगेज को लेकर क्या-क्या बदलाव हुए हैं।

जानें लगेज से जुड़े ये नए नियम

LUGGAGE RULE

  • जानकारी के मुताबिक अब यात्रियों को फ्लाइट के अंदर सिर्फ एक ही हैंडबैग या केबिन बैग ले जाने की परमिशन होगी, यह नियम डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट दोनों पर ही लागू होंगी।
  • एयर इंडिया के यात्री प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास में 7 किलोग्राम तक वजन वाला हैंडबैग या केबिन बैग ले जा सकते हैं।
  • बिजनेस या फर्स्ट क्लास के पैसेंजर के लिए यह लिमिट 10 किलोग्राम तक की हैं।
  • केबिन बैग का आकार 40 सेमी लंबाई और 20 सेंटीमीटर चौड़ाई, 55 सेंटीमीटर ऊंचाई से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • हैंडबैग के अलावा बाकी सभी बैग का चेक-इन  करना जरूरी होगा।
  • अगर आप लगेज से जुड़े नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना या ज्यादा पैसा देना होगा
  • 2 मई 2024 से पहले लिए गए टिकटों के लिए पुराने नियम ही लागू होंगे।
  • अगर आपके पास कोई खास बैग है या उसमें कोई खास सामान है उसके लिए आप एक्स्ट्रा सीट बुक कर सकते हैं, हालांकि इसका वजन 75 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में घूमने के लिए नहीं मिल रही है ट्रेन टिकट, तो जानें कैसे कर सकते हैं यात्रा

woman-waiting-conveyor-luggage-airport_657883-772

  • इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपने हैंड बैगेज नियम में बदलाव किए हैं।
  • इंडिगो के यात्री एक केबिन बैग ले जा सकते हैं।
  • बैग का आकार 115 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं वजन 7 किलो होना चाहिए। 
  • बैग जैसे कि लैपटॉप बाग, लेडिज हैंड पर्स या कोई भी छोटा बैग 3 किलो तक ले जाने की अनुमति है। जो की सीट के नीचे आराम से रखा जा सके। यानी इंडिगो में 2 बैगेज की सुविधा है।

यह भी पढ़ें-2025 में कब और कौन से महीने में घूमने जाएं, यहां देखें अगले साल के सभी लॉन्ग वीकेंड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit-FREEPIK

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।