Golden Chariot Train में सफर करने के बाद भूल जाएंगे फ्लाइट का सफर, जानें टिकट और सुविधाओं से लेकर सब कुछ

लग्जरी होटल जैसा अहसास देने वाली इस ट्रेन में आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। साल 2013 में इस ट्रेन को 'एशिया का अग्रणी लक्जरी ट्रेन' का पुरस्कार भी मिल चुका है।
image

भारतीय रेलवे की लग्जरी ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट ट्रेन, जिसमें एक बार यात्रा करने के बाद आपका वापस ट्रेन से बाहर निकलने का मन नहीं करेगा। इस शाही ट्रेन की शुरुआत 2008 में कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा की गई थी। बाद में इसका संचालन IRCTC ने ले लिया था।

यह ट्रेन दक्षिण भारत की सुंदरता को दर्शाते हुए, दक्षिणी राज्यों से होते हुए गुजरती है। यह ट्रेन अपने नाम से ही गोल्डन नहीं है, बल्कि इसमें मिलने वाली सुविधाएं भी आपको एकदम रईसों जैसा अहसास करवाएगी। यह अपने आलीशान डिब्बों की सजावट और सुविधाओं के लिए पूरे देश में फेमस है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस ट्रेन से जुड़ी खास जानकारी देंगे। आप कैसे और कहां से इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं, इसकी जानकारी भी आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

क्या है गोल्डन चेरियट ट्रेन में खास?

golden chariot train in irctc know ticket price booking tips and all details

  • ट्रेन के अंदर का वातावरण होटल जैसी सुविधाओं की तरह है। इसमें आरामदायक बिस्तर, लग्जरी बाथरूम और और शानदार डाइनिंग हॉल की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा ट्रेन में आपकी सेवा के लिए कर्मचारी भी मौजूद रहते हैं।
  • इस ट्रेन से गोवा से लेकर बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर, चिकमंगलूर, हम्पी, बीजापुर जैसी जगहों की ही सैर कर सकते हैं।
  • इस ट्रेन में कुल 18 कोच है, जिसमें 44 गेस्ट रूम दिए गए हैं।
  • इसमें एक साथ 84 लोग यात्रा कर सकते हैं।
  • इस ट्रेन में गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे, बाथरूम को भी शानदार इंटीरियर डिजाइनिंग दिया गया है। इसलिए यह एकदम शाही जैसा अहसास करवाती है।

what is golden chariot  irctc know ticket price booking tips and all details

  • ट्रेन में सैलून, ट्वीन बेड केबिन, डबल बेड केबिन एयर कंडीशनर केबिन और फिजिकली चैलेंज्ड केबिन की भी सुविधा मिलती है। इससे आप समझ सकते हैं कि यह किसी होटल से कम नहीं है।
  • ट्रेन में रेस्ट्रा भी बनाया गया है। जहां आप खाना अपनी पसंद का ऑर्डर करेंगे और आराम से टेबल पर बैठकर खा पाएंगे।
  • इस ट्रेन में सबसे अच्छी बात यह है कि जिम, रेस्त्रां, बार लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम और मसाज रूम भी दिया गया है। अगर आप ट्रेन में 2 दिन के लिए भी सफर कर रहे हैं, तो आपको सेहत के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा।

गोल्डन चेरियट ट्रेन के लिए टिकट कैसे बुक कर सकते हैं?

what is golden chariot train in irctc know ticket price booking tips and all detail

  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर अकाउंट लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर गोल्डन चेरियट का ऑप्शन नजर आएगा।
  • गोल्डन चेरियट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पर्पल कलर की वेबसाइट खुल जाएगी।
  • यहां आपको ऊपर की तरफ BOOK NOW का ऑप्शन नजर आएगा।
  • इसके बाद आपको पैकेज का सिलेक्शन करना होगा। पैकेज टूर में आपको हाफ पैकेज और फूल पैकेज का भी ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके लिए आप 19 अक्टूबर, 16 नवंबर और 14 दिसंबर के लिए ही टिकट बुक कर सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि यह ट्रेन हर दिन नहीं चलती।
  • इसके बाद आपको रूप बुक का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें आपको अपने और बच्चों के बारे में पूरी डिटेल भरनी होगी।
  • अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो केवल एक रूम का चयन करें।
  • ध्यान रखें कि रूम के चुनाव के हिसाब से ही आपको सुविधाएं मिलेंगी।
  • डुलक्स पैकेज के लिए 2 रूम बुक करने पर पैकेज फीस 1325552 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik,irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP