सेलेब्रिटी किड तैमूर अपनी मम्मी करीना कपूर और पापा सैफ अली खान के साथ अक्सर हॉलीडे पर जाते हुए नजर आते हैं। बच्चों के साथ हंसते-खेलते हुए जिंदगी बेहद हसीन नजर आती है और हर तरह का तनाव गायब हो जाता है। बच्चे की शरारतें, उसकी मासूमियत और उसका खेलकूद देखना पेरेंट्स को रिलैक्स करता है। तैमूर की पापा सैफ और मम्मी करीना के साथ ये सुपरक्यूट तस्वीरें देखकर मुमकिन है कि आप भी अपनी फैमिली के साथ किसी हॉलीडे टूर का प्लान बनाना चाहती हों, लेकिन बच्चे के साथ हवाई सफर के दौरान कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जैसे कि एयर प्रेशर से कान में होने वाला दर्द। इसकी वजह से कई बच्चे फ्लाइट में रोते हैं और बेचैन होने लगती हैं। ऐसे में कुछ आसान से ट्रेवल टिप्स अपनाकर आप अपना सफर खुशगवार बना सकती हैं।
हवाईसफर यूं तो काफी एक्साइटिंग होता है, लेकिन अगर सफर बच्चे के साथ करना हो तो ट्रैवलिंग के दौरान कई तरह की मुश्किलें आती हैं। एक तरफ बच्चे को संभालना एक चैलेंजिंग काम होता है, वहीं दूसरी तरफ हवाई सफर में 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ने में एयर प्रेशर का दबाव भी झेलना पड़ता है, जिससे बड़ों के साथ-साथ बच्चों का भी कान दुखता है। हवाई सफर के दौरान अगर ऐसी मुश्किलों से पार पा ली जाए तो नई जगह पर हॉलीडे मनाने, फैमिली के साथ घूमने का मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ट्रेवल टिप्स, जिनके जरिए आप अपने बच्चे को बना सकते हैं ट्रैवल हैप्पी-
इसे जरूर पढ़ें: देखिए रॉयल पटौदी पैलेस में खुशनुमा वक्त बिताते सैफ अली खान, करीना और तैमूर की तस्वीरें
इस तस्वीर में तैमूर मजे से अपने पापा सैफ अली खान के कंधों पर बैठे हैं और आसपास की चीजों को निहार रहे हैं। डेनिम ड्रेस और सिर पर लाल टोपी वाले लुक में तैमूर बहुत प्यारे लग रहे हैं। वैसे तो सैफ अली खान और करीना कपूर अपने प्रोफेशनल वर्क में काफी ज्यादा मसरूफ रहते हैं, लेकिन बेटे तैमूर के लिए दोनों ही क्वालिटी टाइम निकालते हैं और उसके साथ फन मोमेंट्स में एंजॉय करते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।