herzindagi
plan vrindavan trip in budget

सिर्फ 5000 रुपये में कर सकते हैं वृन्दावन का ट्रिप

क्या आप भी बजट में वृन्दावन जाने का प्लान कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप महज 5000 रुपये में वृन्दावन का ट्रिप प्लान कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-05-25, 17:22 IST

ज्यादातर लोग घूमने के शौकीन तो होते हैं पर महंगी ट्रिप होने की वजह से उन्हें मन मारकर रहना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी बजट में वृन्दावन जाने का सोच रही हैं तो आपको हम बताएंगे कि कैसे आप वृन्दावन की ट्रिप 5000 रुपये से कम में कर सकती हैं।

  • खाने-पीने का खर्चा – 500-600 रुपये
  • होटल का किराया – 1000 रुपये
  • ट्रांसपोर्ट में कुल खर्च – 200 रुपये
  • प्रसाद – 500 रुपये

इस हिसाब से आप चाहें तो 2 दिनों तक आराम से वृंदावन में रह सकती हैं।

वृंदावन में मौजूद सभी मंदिर एक-दूसरे से वॉकिंग डिस्टेंस पर मौजूद है, जहां पर आप वॉक करके भी दर्शन करने जा सकते हैं, लेकिन अगर आपको पैदल चलने में थोड़ी-बहुत तकलीफ होती है या फिर आप इनमें से कुछ दूरी दूर वाले मंदिरों में पैदल जाकर दर्शन नहीं करना चाहते हैं, तो आप वृंदावन में ई-रिक्शा से घूम सकते हैं।(वृंदावन के ये तीन रहस्य आज भी हैं एक पहेली)

वृंदावन कैसे जाएं

vrindavan trip can be done for just rupees five thousand

  • वृंदावन का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन है, जहां से वृंदावन धाम मात्र 15 किमी. की दूरी पर स्थित है।
  • दिल्ली से मथुरा जाने की कई ट्रेन हैं जिनकी मदद से आप आसानी से वृंदावन जा सकती हैं। इतना ही नहीं कुछ ट्रेन का किराया 50 से 100 रुपये है।
  • आप चाहें तो बस से भी जा सकती है। बस 200 से 300 रुपये में आपको मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: समर वेकेशन के लिए इन जरूरी चीजों को पैक करना न भूलें

वृंदावन में घूमने की जगह

  • प्रेम मंदिर
  • पागल बाबा मंदिर
  • सेवा कुंज और निधिवन
  • शाहजी मंदिर
  • गोवर्धन हिल
  • बांके बिहारी मंदिर

यह भी पढ़ें: फैमिली के साथ हिल स्टेशन पर जाने का है प्लान तो रखें इन 3 बातों का ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।