herzindagi
image

Vaishno Devi Yatra: दिल्ली से सिर्फ 4 हजार में वैष्णो देवी का दर्शन, मेरी तरह आप भी ऐसे बनाएं प्लान

Vaishno Devi Itinerary: अगर आप भी माता वैष्णो देवी का दर्शन करना चाहते हैं, तो दिल्ली से सिर्फ 4 हजार में मां का दर्शन कर सकते हैं। मेरी तरह आप भी ऐसे बनाएं प्लान।
Editorial
Updated:- 2024-09-26, 12:58 IST

Vaishno Devi From Delhi Under 4000 Rupees: हिन्दू धर्म में नवरात्रि का महापर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल पूरे देश में 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक नवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा।

नवरात्रि में माता के मंदिरों का दर्शन करना काफी शुभ कार्य माना जाता है। कहा जाता है कि नवरात्रि के पावन दिनों में जो उपवास रखता है और मां का दर्शन करता है, तो उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।

नवरात्रि में सबसे अधिक किसी दुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ लगती हैं, तो उनका नाम है वैष्णो देवी मंदिर। नवरात्रि के मौके पर यहां देश के हर कोने से लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं।

अगर आप भी नवरात्रि में वैष्णो देवी यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप दिल्ली से महज 4 हजार में दर्शन करके घर आ सकते हैं।

दिल्ली से वैष्णो देवी मंदिर कैसे पहुंचें? (How to reach delhi to vaishno devi)

How to reach delhi to vaishno devi

दिल्ली से वैष्णो देवी मंदिर पहुंचना बहुत ही आसान है, लेकिन अगर आप सस्ते में पहुंचना चाहते हैं, तो ट्रेन से सफर कर सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली से कटरा चलने वाली ट्रेन में टिकट ले सकते हैं। दिल्ली से कटरा चलते वाली ट्रेनें-

  • झेलम एक्सप्रेस (11077)- स्लीपर क्लास का टिकट 335 रुपये।
  • जम्मू मेल (14033) और  शालीमार मालानी (14661)-स्लीपर क्लास का टिकट 365 रुपये।
  • अंडमान एक्सप्रेस (16031)- स्लीपर क्लास का टिकट 375 रुपये।
  • इन ट्रेनें में आप आराम से जाने और आने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप झेलम एक्सप्रेस में टिकट बुक करते हैं, तो जाने और आने में 670 रुपये में टिकट हो जाएगा।
  • नोट: अलग आप इन ट्रेनों में एसी क्लास की सीट बुक करते हैं, तो टिकट का बजट बढ़ सकता है।
  • नोट: दिल्ली से कटरा के लिए ही टिकट बुक करें। अगर आप दिल्ली से जम्मू तवी के लिए बुक करते हैं, तो जम्मू तवी से बस लेकर कटरा जाना होगा, जहां से यात्रा की चढ़ाई शुरू होती है।

इसे भी पढ़ें: Personal Experience: पार्टनर के साथ पहली बार वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो इन टिप्स एंड ट्रिक्स को जरूर फॉलो करें

कटरा में ठहरने के लिए होटल्स

vaishno devi itinerary

कटरा, वह पड़ाव है, जहां से वैष्णो यात्रा की शुरुआत होती है। कटरा में दिन और घंटे के अनुसार भी रूम बुक होते हैं। कटरा में जिस जगह बस स्टैंड या यात्रा पास मिलता है, उसके आसपास में हजारों होटल्स आसानी से मिल जाते हैं।

अगर आप घंटे के अनुसार रूम बुक करते हैं, तो 300-500 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप एक रात के लिए बुक करते हैं, तो 500-800 रुपये के बीच में आसानी से रूम मिल जाते हैं।

नोट: कटरा पहुंचने के बाद कुछ घंटों के लिए रूम लीजिए और फ्रेश हो जाएं। फ्रेश होने के बाद यात्रा के लिए निकाल जाएं। दर्शन के बाद जब कटरा पहुंचेंगे तो रात के लिए रूम लेकर आराम कर सकते हैं।

वैष्णो देवी पद यात्रा में खाना-पीने में कितना खर्च आएगा

vaishno devi itinerary from delhi

कटरा जब वैष्णो देवी यात्रा के लिए चढ़ाई करते हैं, तो जगह-जगह खाने-पीने की स्टॉल या फिर होटल आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि, पद यात्रा के दौरान कुछ स्टॉल में खाने-पीने की चीजें महंगी होती हैं, लेकिन कुछ जगह सस्ती भी मिल जाती हैं।

वैष्णो देवी पद यात्रा में आप लिक्विड फूड्स का सेवन कर सकते हैं, क्योंकि अधिक भोजन करने के बाद पहाड़ों में चढ़ने में दिक्कत होती है। पद यात्रा में किसी एक जगह खाना खाकर कुछ समय के लिए आराम कर सकते हैं। पद यात्रा में करीब 200-250 रुपये में पेट भरकर खाना का सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें: Vaishno Devi Yatra: नवरात्रि में वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो कटरा से 100 Kms के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

लॉकर में सामान रखना है फ्री

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sahitya Maurya (@mauryans_travel)

वैष्णो देवी पहुंचने के बाद आप फ्रेश होना पड़ता है। इसके लिए अधिकतर लोग नहाते हैं फिर माता का दर्शन करते हैं। ऐसे में मंदिर परिसर के पास पहुंचने के बाद आप आप सार्वजनिक स्नान घर में फ्रेश हो सकते हैं, जिसका कोई चार्ज नहीं लगता है।  
स्नान करने के बाद आप अपने सभी सामान को लॉकर में जाकर लॉक कर सकते हैं। मंदिर परिसर के आसपास में दर्जन से भी अधिक लॉकर है, जहां अपने सामान को लॉक कर सकते हैं, जिसका किराया 20-30 रुपया हो होता है।

  • नोट: कई लॉकर घर में सामान रखना फ्री भी  होता है।          
  • नोट: मंदिर परिसर के बाहर से आप 100-200 रुपये का प्रसाद ले सकते हैं।
  • नोट: कुल खर्च- टिकट 670+रूम का किराया-800 + खाने पर खर्च 1000 + प्रसाद 150 रुपये + रेलवे स्टेशन से कटरा जाने और आने में खर्च + 100=2720 रुपये। बचे हुए पैसे में आप कुछ शॉपिंग और घर के लिए सामान भी खरीद सकते हैं।
  • नोट: अगर दो लोग यात्रा करते हैं तो 7-9 हजार रुपये लग सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें।इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@personal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।