Things to Know before visiting Vaishno Devi Temple: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए कई लोग एडवेंचर ट्रिप पर निकलना पसंद करते हैं , तो कुछ लोग धार्मिक ट्रिप पर निकलना पसंद करते हैं।
भारत के धार्मिक यात्रा की बात होती है, तो केदारनाथ, अमरनाथ और बद्रीनाथ का जिक्र जरूर होता है। हिन्दू धर्म में वैष्णो देवी यात्रा भी बेहद पवित्र यात्रा है। इसलिए मां वैष्णो का दर्शन करने हर साल लाखों भक्त पहुंचते रहते हैं।
नवरात्र के समय में तो वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में माता रानी का दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करेक अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्रिप एंड ट्रिक्स लेखक के पर्सनल एक्सपीरिएंस का आधारित है।
जाने-आने का टिकट पहले से बुक करें
अगर आप वैष्णो देवी ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले जाने और आने का टिकट बुक कर लीजिए। जी हां, अगर आप ट्रिप पर जाने से पहले ट्रेन टिकट बुक कर लेते हैं, तो चढ़ाई में होने वाली थकान से बच सकते हैं, क्योंकि अगर आप ट्रिप से पहले ही थक जाएंगे तो करीब 13 किमी का ट्रेक चढ़ नहीं पाएंगे।
इसके अलावा आपको घर वापसी के लिए भी पहले से टिकट बुक कर लेना चाहिए, क्योंकि 13 किमी पहाड़ों पर चढ़ाना और फिर 13 किमी नीचे उतरने के बाद इंसान बुरी तरह थक जाता है। इसलिए अगर जाने-आने का टिकट पहले से बुक रहेगा तो आपकी यात्रा बेस्ट हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन जगहों पर भी घूमने ज़रूर पहुंचें
दिन में चढ़ाई करने से बचना चाहिए
अगर आप यह सोच रहे हैं कि वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए दिन में चढ़ाई करना ठीक रहेगा तो आप गलत साबित हो सकते हैं। खासकर, अगर आप गर्मी में चढ़ाई कर रहे हैं, तो मुश्कलों का सामना करना पड़ा सकता है।
अगर आप गर्मी और बीमार होने से बचना चाहते हैं, तो फिर आपको सूरज ढलने के बाद पहाड़ों पर चढ़ाई करनी चाहिए, क्योंकि ठंडे मौसम में आप आसानी से पहाड़ों पर चढ़ सकते हैं। दिन में चढ़ाई पर इतनी गर्मी लगती लगती है कि आप चंद मिनटों में बीमार पड़ सकते हैं।(वैष्णो मंदिर के आसपास सस्ते आश्रम और धर्मशाला)
अधिक सम्मान लेकर चढ़ाई न करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब मैं (लेखक) और मेरी पत्नी चढ़ाई कर रहे थे, तो कई लोग भारी-भरकम सामान लेकर भी चढ़ाई कर रहे हैं। जो लोग भारी भरकम सामान लेकर पहाड़ों पर चढ़ाई कर रहे हैं, तो वो चंद मिनट चलने के बाद ही थक जा रहे हैं।
अगर आप चाहते हैं पहाड़ों पर चढ़ाई के समय किसी भी तरीके की परेशानी न हो, तो फिर आपको भारी भरकम सामान लेकर नहीं चढ़ाना चाहिए। जितना आपके पास कम सामान होगा, उतने ही तेजी से आप पहाड़ों पर चढ़ पाएंगे और मां का दर्शन कर पाएंगे।
खुद को हाइड्रेट रखें
अगर आप मां वैष्णो जी का दर्शन करने से पहले खुद को बीमारी से दूर रखना चाहते हैं, तो फिर आपको खुद को हाइड्रेट रखना होगा। जी हां, पहाड़ों पर चढ़ाई करते समय गर्मी बहुत होती है और पसीने बहुत निकलते हैं। गर्मी और पसीने निकलने की वजह से प्यास बहुत तेज लगती है। ऐसे में खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप ट्रेकिंग के दौरान ठंडा पानी पीते रहे।(भारत में किन धार्मिक स्थलों पर जाना पड़ेगा सस्ता)
रात 12 बजे के बाद मां का दर्शन करें
अगर आप चाहते हैं कि मां वैष्णो का दर्शन अच्छे से हो, तो फिर आपको रात के 12 बजे के बाद करना चाहिए। मैंने और मेरे पत्नी ने ऐसा ही किया था। जब हम दोनों ने करीब रात 1 बजे के आसपास दर्शन किया था, तो मां का प्रांगण बिल्कुल खाली था और बहुत ही अच्छे से दर्शन हुआ था।
कहा जाता है कि दिन में और सुबह 7 बजे के बाद दर्शन के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी होती है और दर्शन के लिए घंटों समय लग जाता है। इसलिए आप रात 1 बजे के बाद ही दर्शन का प्लान करें, ताकि आप अच्छे से दर्शन कर सकें।
इसे भी पढ़ें:तो इसलिए वैष्णों देवी में हजारों लोग आते हैं अपनी मुरादें लेकर
इन टिप्स का भी ध्यान रखें
- अगर आप वैष्णो ट्रिप के लिए जा रहे हैं, तो मौसम के अनुसार कपड़ा पैक करना कतई न भूलें।
- वैष्णो दर्शन की ट्रिप पर निकलने से पहले बैग में मेडिकल किट या जरूरी दवाइयां पैक करना न भूलें।
- वैष्णो मंदिर की चढ़ाई के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल भूलकर भी न करें, क्योंकि आप भात जल्दी तक सकते हैं।
- दर्शन से लौटने के बाद करीब 3-4 घंटे तक आराम जरूर करें, क्योंकि करीब 26 किमी पैदल चलने के बाद इंसान बुरी तरह तक जाता है।
- भैरवनाथ मंदिर दर्शन के लिए रोपवे बुक कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@personal, sahitya
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों