Up Bihar Holi Special Train: होली पर UP-बिहार के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग होने से पहले कर लें टिकट बुक

अक्सर नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस से छुट्टी तो मिल जाती है, लेकिन ट्रेन और बसों में भारी भीड़ के कारण टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। जिन लोगों ने 2 महीने पहले बुकिंग करवा ली है, उनके पास टिकट है, लेकिन अचानक से छुट्टी प्लान करने वाले लोगों के लिए ट्रेन से यात्रा करना मुश्किल हो जाता है।
up bihar holi special train number time table and route

त्योहार आते ही यूपी-बिहार जा रही ट्रेनों में आपको बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। क्योंकि, यही मौका होता है, जब लोगों को अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिलता है। दूर शहरों में काम करने आए लोग अपने घर जाने की कोशिश करते हैं और ट्रेन उन्हें सस्ता साधन लगता है। लेकिन त्योहारों के समय ट्रेन में सीट मिलना यात्रियों के लिए मुश्किल हो जाता है। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे हर साल होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला करता है है, ताकि यात्रियों को अपने घर जाने में आसानी हो। इस साल भी होली पर घर जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। अगर आप यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें सर्च कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

होली स्पेशल ट्रेन

up bihar holi special train number time table and route1

होली के मद्देनजर स्टेशनों और ट्रेन में भीड़ को कंट्रोल करने और यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कई ट्रेनें 4 मार्च 2025 से ही शुरू कर दी गई हैं। वहीं कई ट्रेनों को होली से 2 से 3 दिन पहले ही शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों का आने और जाने, दोनों तरफ की यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

1- ट्रेन नंबर 04604- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन 9 और 16 मार्च को शाम 6:15 बजे चलेगी और शाम 7 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04603- वाराणसी से 11 व 18 मार्च को सुबह 5:30 बजे चलेगी और सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंच जाएगी।

2- ट्रेन नंबर 04207- लखनऊ से दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन- 3, 10 और 17 मार्च को लखनऊ से सुबह 8:05 बजे चलेगी और शाम 6:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04208 - 3, 10 व 17 मार्च को दिल्ली से रात 10:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

up bihar holi special train number time table and route22

3- ट्रेन नंबर 04203 - श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन- 8 और 15 मार्च को वाराणसी से दोपहर 2 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:35 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04204- 9 और 12 मार्च श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 11:45 बजे चलेगी और रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

4- ट्रेन नंबर 04022- दिल्ली गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन- 7 14 और 21 मार्च को नई दिल्ली से दोपहर 2 बजे चलेगी और सुबह 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04021- 8, 15 और 22 मार्च को गोरखपुर से सुबह 7 बजे चलेगी और रात 11:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

5- ट्रेन नंबर 04022- चंडीगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन- 6, 13 और 20 मार्च को चंडीगढ़ से रात 11:35 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04503 - 7, 14 और 21 मार्च को गोरखपुर से रात 10:05 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

6- ट्रेन नंबर 04012 - दिल्ली-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन- 4, 14 और 18 मार्च को दिल्ली से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04011 - 5, 8, 12 और 19 मार्च को शाम 6 बजे दरभंगा से चलेगी और अगले दिन शाम 4:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें-Holi Special Train: भारतीय रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, त्योहार मनाने के लिए यहां चलाई जाएंगी होली स्पेशल ट्रेन

up bihar holi special train number time table and route33

7- ट्रेन नंबर 04026 - दिल्ली-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन- 6, 13 और 20 मार्च को दिल्ली से रात 11:05 बजे चलेगी और अगले दिन शाम सात बजे रक्सौल पहुंचेगी
वापसी में ट्रेन नंबर 04025 - 7, 14, 21 और 19 मार्च को रात 10 बजे रक्सौल से चलने के बाद और अगले दिन शाम 5:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

8- ट्रेन नंबर 04020- आनंद विहार-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन- 2, 9 और 16 मार्च को आनंद विहार से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6 बजे बरौनी पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04019 - 3, 10, 17 और 19 मार्च को बरौनी से रात 10 बजे चलने के बाद अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।ट्रेन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नही होगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP