अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ पल अकेले में बिताना चाहती हैं तो छुट्टियों में अपने पार्टनर के साथ इन 4 खूबसूरत रिजॉर्ट्स में से किसी भी एक में जा सकती हैं। ये रिजॉर्ट्स इतने ज्यादा खूबसूरत हैं कि यहां बिताई हुई शाम आपको जिंदगी भर याद रहेगी।
अगर आप छुट्टियों में सुकून के प्यार भरे दो पल अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहती हैं तो इन रिजॉर्ट्स से बेस्ट कोई और जगह आपके लिए नहीं हो सकती हैं। आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में बहुत जरूरी होता है कि हम कुछ टाइम अपने लाइफ पार्टनर के साथ ऐसा बिताए जिसमें कोई तीसरा ना हो। वीकेेंड मेंं अगर आप चाहें तो इन रिजॉर्ट्स में घूमने जाने का प्लान बना सकती हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं उन 4 खूबसूरत रिजॉर्ट्स के बारे में।
हेरिटेज विलेज रिजॉर्ट एंड स्पा मानेसर
हेरिटेज विलेज रिजॉर्ट एंड स्पा राजस्थान की हवेली फैशन में बना हुआ है। ये रिजॉर्ट दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गुड़गांव के पास मानेसर में स्थित है। ये रिजॉर्ट दिल्ली से 43 किलोमीटर दूर है और दिल्ली एयरपोर्ट से यहां पहुंचने में महज 30 मिनट का समय लगता है।
Read more: ये हैं इंडिया के टॉप 5 बेस्ट स्पा resorts
यहां आपको इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। यहां टाइम बिताने के लिए आपको 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
कैंप वाइल्ड धौज फरीदाबाद
दिल्ली के पास फरीदाबाद स्थित कैंप धौज, मांगर गांव के पास है। दिल्ली और गुड़गांव से नजदीक होने की वजह से यह वीकेंड गेटअवे के लिहाज से काफी फेमस है।
Read more: हिमाचल की ये 4 जगहें जो ज्यादा मशहूर नहीं लेकिन यहां जाने के बाद कुछ याद नहीं रहता
भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर सुकून के पल चाहिए तो अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित कैंप धौज जाने का प्लान जरूर बनाएं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ एडवेंचर ऐक्टिविटीज को भी एंजॉय कर सकती हैं और वो भी 6 हजार रुपये में।
सुरजीवन रिजॉर्ट मेवात
सुरजीवन रिजॉर्ट दिल्ली-जयपुर हाइवे एनएच-8 पर गुड़गांव के पास मेवात जिले में स्थित है। अगर दिल्ली से दूरी की बात करें तो 29 किलोमीटर की दूरी पर सुरजीवन रिजॉर्ट आपको मिल जाएगा। मतलब दिल्ली शहर से यहां पहुंचने में महज 1 घंटे का टाइम लगेगा।मालदीव का यह resort जहां स्टार्स मनाते हैं न्यू ईयर और हनीमून
इस रिजॉर्ट का सेटअप गांव जैसा है। मिट्टी की दीवारें और छप्पर की छत जैसी चीजें आप्को इस रिजॉर्ट में नजर आएंगी। आप यहां लगभग 5 हजार रुपये में एक दिन बिता सकती हैं।
बोटैनिक्स नेचर रिजॉर्ट सोहना
दिल्ली से करीब 51 किलोमीटर दूर सोहना के पास दमदमा लेक के किनारे स्थित है बोटैनिक्स नेचर रिजॉर्ट। अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित यह रिजॉर्ट वैसे तो थोड़ा महंगा है लेकिन यह इतना खूबसूरत है और यहां करने को इतना कुछ है कि आपकी यह ट्रिप हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी।इन 6 इको-फ्रेंडली रिजॉर्ट और होटलों में 1 बार जाने के बाद आप और कहीं नहीं जाएंगे
यहां आपको अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिताने के लिए लगभग 7 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
तो फिर देर किस बात की इन छुट्टियों में अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिताने के लिए आप किसी भी रिजॉर्ट की बुकिंग करा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों