Honeymoon Trip In Pokhara Nepal: नेपाल की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग काठमांडू से पहले पोखरा का ही नाम लेते हैं।
पोखरा नेपाल की एक ऐसी जगह है, जहां सिर्फ नेपाली लोग ही नहीं, बल्कि विदेशी लोग भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस खूबसूरत शहर को नेपाल का टॉप्स हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
अगर आप भी नेपाल के पोखरा में हनीमून मनाने के लिए जा रहे हैं, तो हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके अपनी ट्रिप को जीवन भर के लिए यादगार बना सकते हैं।
करेंसी एक्सचेंज करना न भूलें
अगर आप नेपाल के पोखरा या किसी अन्य शहर में भी हनीमून मनाने के लिए जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको करेंसी एक्सचेंज पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप इंडियन पैसे को नेपाली पैसे में एक्सचेंज नहीं करते हैं, तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल के पोखरा में कई दुकानदार, होटल वाले या टैक्सी वाले इंडियन नोट ले लेते हैं, तो होटल या दुकानदार नहीं भी लेते हैं। ऐसे में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पहले से ही आप इंडियन नोट को नेपाली करेंसी में एक्सचेंज करवा लीजिए। इसके लिए नेपाल बॉर्डर या नेपाल के अंदर जगह-जगह करेंसी एक्सचेंज करने के लिए दुकान मिल जाएगी।
मोबाइल नेटवर्क का ध्यान रखें
अगर आप सोच रहे हैं कि भारतीय नेटवर्क यानी सिम नेपाल में भी काम कर सकता है, तो आप गलत साबित हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल के पोखरा में कोई भी भारतीय सिम काम नहीं करता है।
अगर आप पोखरा हनीमून मनाने के लिए जा रहे हैं, तो नेपाल में इंटर करते ही आप नेपाली सिम ले सकते हैं। नेपाली सिम 150-200 नेपाली रुपये में मिल जाती है। नेपालो सिम इस्तेमाल करने के बाद आप आसानी से कॉल कर सकते हैं या सोशल मीडिया चला सकते हैं।
क्या पोखरा झील के पास रूम बुक करना चाहिए?
पोखरा में स्थित सबसे खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पोखरा झील की ही बात करते हैं। इसलिए कई लोग झील के किनारे ही रूम बुक करना पसंद करते हैं।
अगर आप भी पोखरा झील के किनारे रूम बुक करने की सोच रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। झील के किनारे-किनारे मौजूद होटल्स, विला या कॉटेज में रूम काफी कॉस्टली मिलते हैं। अगर आप झील से 2-3 किमी दूर रूम बुक करते हैं, तो बहुत कम पैसे में काम हो जाएगा।
खाने-पीने का ध्यान रखें
पोखरा में हनीमून मनाने का मजा तब अधिक हो सकता है, जब आपको पसंदीदा भोजन भी करने की मिले। अगर पसंदीदा भोजन नहीं मिलेगा तो हनीमून ट्रिप बेकार हो सकती है। इसलिए पोखरा पहुंचने और रूम बुक करने के बाद खाने-पीने की जगहों की तलाश कर लेनी चाहिए।
पोखरा ऐसे में ऐसे कई होटल्स मिल जाते हैं, जो शुद्ध भारतीय भोजन सर्व करते हैं। पोखरा में भारतीय भोजन के साथ-साथ चाइनीज, इटालियन और मैक्सिकन डिशेज भी ट्राई कर सकते हैं।
इन टिप्स का भी ध्यान रखें
- पोखरा में देर रात तक घूमने से बचना चाहिए। आप सूरज ढलते ही रूम में पहुंच जाए।
- पोखरा में घूमने के लिए कई शानदार जगहें मौजूद हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं।
- हनीमून के दौरान आप अनजान लोगों के साथ खाना-खाने या बात करने से बचें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@personal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों