ट्रैवलिंग के दौरान ठगी के नहीं होंगे शिकार, बस अपनाएं ये टिप्स

अगर ट्रैवलिंग के दौरान आप खुद को ठगी का शिकार होने से बचाना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।

important travel tips

ट्रैवलिंग करने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। अक्सर यह देखने में आता है कि लोग नई जगहों को एक्सपीरियंस करने के लिए ट्रैवलिंग करने की प्लानिंग करते हैं। अमूमन जब भी हम कोई ट्रिप प्लान करते हैं तो यही उम्मीद करते हैं कि हमें उसमें बेहद मजा आएगा और काफी कुछ नया देखने व सीखने को मिलेगा। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार जो सोचें, वैसा ही हो। ट्रैवलिंग के दौरान अक्सर नई जगह पर लोग ठग लिए जाते हैं।

आजकल लोग दूसरों को ठगने के लिए नए-नए पैतरे अपनाते हैं। एक बार जब कोई ट्रैवलर उनके जाल में फंस जाता है तो उसके काफी सारे पैसे यूं ही बर्बाद हो जाते हैं। इससे पूरी ट्रिप का मजा भी किरकिरा हो जाता है। इसलिए ऐसी किसी भी ठगी का शिकार होने से बचने के लिए आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो ट्रैवलिंग के दौरान आपको ठगी का शिकार होने से बचाएंगे-

होटल बुकिंग में ठगी

travek

जब ट्रैवलिंग(वेजेटेरियन्स के लिए ट्रैवल टिप्स) के दौरान होने वाली ठगी की बात होती है तो होटल बुकिंग में ठगी होना आम बात है। आजकल लोग ऑनलाइन बुकिंग करवाना अधिक पसंद करते हैं। वेबसाइट पर होटल के संबंधित अच्छी फैसिलिटी के बारे में ही लिखा होता है, जिसे देखकर लोग बुकिंग कर लेते हैं। लेकिन वास्तव में उन्हें वह फैसिलिटी नहीं मिलती है। इतना ही नहीं, नो रिफंड पॉलिसी के तहत वे कस्टमर के पैसे भी रिटर्न नहीं करते हैं। इसलिए, ऐसी किसी भी ठगी से बचने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग करवाने से पहले उस होटल के बारे में कस्टमर रिव्यू अवश्य पढ़ लें। इससे आपको काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा। अगर आप चाहें तो उस जगह के चार-पांच होटल्स की चेकलिस्ट बना लें और अपने गंतव्य पर पहुंचकर अपनी आंखों से होटल देखकर आप ऑफलाइन बुकिंग भी करवा सकती हैं।

मंदिर पूजन में ठगी

अगर आपने किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मन बनाया है तो यह बहुत हद तक संभव है कि आपको मंदिर में पूजन के नाम पर ठगी का शिकार होना पड़े। ऐसी जगहों पर आपको कई पंडित मिल जाएंगे, जो विशेष पूजा या अनुष्ठान के नाम पर आपको कई हजार रुपये ऐंठ सकते हैं। इसलिए इनसे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप ऐसे पंडितों के चक्कर में ना पड़ें। बल्कि खुद से ही पूजा करें। लेकिन अगर आपने फिर भी विशिष्ट पूजन या अनुष्ठान करवाने का मन बनाया है तो ऐसे में आप उनसे पैसों की बात पहले ही कर लें। इससे आपको बाद में ठगी का शिकार नहीं होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-ट्रेवल करते वक्त आनंद लेने के साथ-साथ ये काम कर सकते हैं आप

टूरिस्ट गाइड हायर करने पर ठगी

cheating in travelling

किसी भी जगह को बेहतर तरीके से एक्सप्लोर करने के लिए हम गाइड का सहारा लेते हैं। जब आप कहीं पर भी घूमने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपको कई लोकल टूरिस्ट गाइड(ट्रैवल करना पसंद हैं तो आपके लिए हैं ये जॉब्स) मिल जाते हैं जो आपको अच्छा टूर करवाने की बात करते हैं। आप नोटिस करेंगे कि जब आप उनसे पैसों की बात करते हैं तो वे आपको सीधा सा जवाब नहीं देते हैं। बाद में, आपसे बड़ी रकम मांगते हैं। इतना ही नहीं, वे आपको अच्छी तरह से घुमाते भी नहीं है। इसलिए, ऐसी किसी भी ठगी का शिकार होने से बचने के लिए इंटरनेट का सहारा लें। आप जहां पर भी जा रहे हैं, वहां की अधिक से अधिक जानकारी ऑनलाइन सर्च कर लें। इससे आपको काफी कुछ पहले ही पता चल जाएगा। वहीं, अगर आपने किसी टूरिस्ट गाइड को हायर करने का मन बनाया भी है तो उससे पैसों की बात पहले ही कर लें। साथ ही, उससे यह भी पूछ ले कि वह आपको किन-किन जगहों पर घुमाने वाला है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP