बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक दिशा पाटनी फूडी तो नहीं हैं मगर अपने पर्स में कुछ छोटे मोटे स्नैक्स या चॉकलेट्स रखना पसंद करती हैं, यह बताया हमें खुद दिशा ने। अप जानते ही हैं कि दिशा अपने फिटनेस पर कितना ध्यान देती हैं। हैवी वर्कआउट करने के अलावा दिशा अपने खान पान पर भी पूरा ध्यान देती हैं।
हमसे ख़ास बातचीत के दौरान दिशा ने हमें बताया कि वो अपने पर्स में किस तरह के स्नैक्स रखती हैं और कैसे इनसे अपनी छोटी छोटी भूख को मिटाती हैं। बता दें कि दिशा के पास दो तरह के अलग अलग बैग्स होते हैं। आइये जानते हैं क्या होता है दिशा पाटनी के पर्स में-
ग्रीन टी के सैशेज़ हमेशा मेरे पर्स में होते हैं
दिशा ने हमें बताया कि उनके पास अक्सर दो तरह एक बैग्स होते हैं। एक नार्मल हैंड बैग और एक थोड़ा बड़ा बैग जिसमें वो अपने स्नैक्स वगेरह रखती हैं। दिशा ने कहा कि मैं कहीं भी जाऊं मगर ग्रीन टी के बिना नहीं रहती। मुझे कॉफ़ी का भी बहुत शौक है मगर मैने हाल ही में कॉफ़ी को अवॉयड करना शुरू किया है और मेरे हैण्ड पर्स में हमेशा कम से कम पांच-छह ग्रीन टी के सैशेज़ होते हैं। ग्रीन टी भी मुझे लेमन और जिंजर वाली पसंद है।
दूसरे बैग में होते हैं दिन बहर के स्नैक्स
दिशा ने अपने दूसरे बैग के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक ऐसा बैग है जो मेरे हाथ में नहीं होता मगर मेरे साथ जरूर होता है। इसमें मैं ओट्स से बने कूकीज़ रखती हूं जिसमें बिलकुल भी शुगर नहीं होता। रोस्टेड फूलमखाने, ड्राय फ्रूट्स और मल्टी ग्रेन शेक। मुझे मीठा भी बहुत पसंद है मगर, मैं ध्यान रखती हूँ कि जयादा मीठा ना खाऊं इसलिए जब बहुत मीठा खाने का मन करता है तो उस समय के लिए मेरे पास एक बॉक्स ड्राय फ्रूट्स वाली ब्राउनिज़ होती हैं। सिंपल ब्राउनिज़ से अच्छा आप ड्राय फ्रूट्स वाली ब्राउनी खाएं, यह आपकी बॉडी को थोड़ा कम नुकसान पहुंचाएगी।
ये भी होता है दिशा के पर्स में
खाने की चीज़ों के अलावा दिशा के पर्स में रबर बैंड्स, एक Comb, सन ग्लास्सेज़, मॉइश्चराइज़र, हैण्ड सैनीटायज़र और कॉम्पैक्ट होता है। मोबाइल चार्जर, घर की चाबियां और इयरफोन्स भी उनके बैग में हमेशा रहते हैं। दिशा ने बताया कि वो अपने हैंड बैग को सप्ताह में एक बार ज़रूर अपडेट करती हैं और इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि उनके स्नैक्स खत्म न हों।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों