समर सीजन में फैमिली संग बीच वेकेशन पर जाते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

इस समर सीजन आप परिवार के साथ बीच वेकेशन पर जा सकते हैं। बीच वेकेशन पर जाते वक्त कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए जिससे आप पूरी तरह से अपनी वेकेशन का लुत्फ उठा पाएं।

beach vacation

घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं होता है। खासकर समर सीजन में जब छुट्टियां आती हैं तो लगभग सभी परिवार के साथ घूमने-फिरने का प्लान बनाते हैं। समर में घूमने के लिए अक्सर लोग बीच या माउंटेन प्रेफर करते हैं। जब आप किसी भी जगह घूमने जाते हैं तो आपको कई प्लानिंग करनी पड़ती है। खासकर, जब बात परिवार और बच्चों के साथ घूमने जाने की हो तो बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप जहां घूमने जा रहे हैं, वहां का तापमान कैसा है, वहां आप किन-किन खास जगहों पर जाने वाले हैं और आप जा किस रास्ते से रहे हैं?

अगर बात बीच वेकेशन की करें तो समर सीजन में परिवार के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करने के लिए आप बीच वेकेशन पर जा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।

साथ में रखें ये चीजें

summer season vaction

बीच वेकेशन पर जाते वक्त कुछ चीजों को साथ रखना बिल्कुल न भूलें। खासकर, अगर आप परिवार के साथ जा रहे हैं तो ये चीजें और भी जरूरी हो जाती हैं। अपने साथ सनस्क्रीन, सन ग्लासेस, हैट, छाता और तौलिये जरूर रखें। आप एक बीच बैग तैयार कर सकती हैं जिसमें इन जरूरी चीजों को एक साथ रखें। इस बैग में वहीं चीजें रखें जो खास आपने बीच पर जाने के लिए तैयार की हैं और जिन्हें बीच पर साथ ले जाना बहुत जरूरी है। (ट्रैवल करते वक्त साथ-साथ करें ये काम)

मोबाइल और गैजेट्स का रखें ध्यान

जब आप बीच के आस-पास हों तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके मोबाइल और बाकी गैजेट्स सुरक्षित हों। अक्सर बीच पर भीड़-भाड़ रहती है, ऐसे में अगर आपकी कोई भी डिवाइस पानी में गिर गई तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है। इन चीजों को किसी एक वॉटरप्रूफ बैग में रखें। अपने परिवार के किसी एक सदस्य के पास आप इस बैग को छोड़ सकते हैं। (गोवा के सस्ते और हिडेन बीचेस)

खाने-पीने की चीजें रखें साथ

जब आप बच्चों और परिवार के साथ जा रहे हैं तो खाने-पीने का ध्यान जरूर रखें। अपने साथ कुछ खाने की चीजें पैक कर के ले जाना भी न भूलें। अक्सर हमें लगता है कि जहां हम जा रहे हैं वहां खाने-पीने के ऑप्शन्स तो होंगे ही, पर बच्चों के साथ रिस्क बिल्कुल न लें। खाने-पीने का थोड़ा बहुत सामान जरूर साथ रखें।

यह भी पढ़ें- परिवार के साथ घूमने के लिए भारत की 9 सबसे खूबसूरत जगह

प्री प्लानिंग है जरूरी

family vacation in summer season

अगर आप अकेले कहीं जा रहे हैं तो कम प्लानिंग में भी काम चल सकता है लेकिन परिवार के साथ पूरी प्लानिंग करें। जिस बीच पर आप जा रही हैं वहां का तापमान कितना है, उमस ज्यादा तो नहीं है, इन सारी बातों का पता लगाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP