herzindagi
things to know before travelling in luxury trains

Luxury Train में ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

Luxury Train में सफर करने का एक अलग ही मजा होता है। देश में ऐसी कई लग्जरी ट्रेनें चलती हैं, जिनमें लगभग हर कोई एक बार सफर करना चाहेगा।   
Editorial
Updated:- 2023-08-16, 19:05 IST

Luxury Trains Travelling Tip: हिंदुस्तान में ट्रेन एक ऐसा यातायात साधन है जिसके माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना काफी आसान होता है। ट्रेन से सफर करना सुरक्षित और सस्ता भी होता है। इसलिए ट्रेन देश में लाइफ लाइन मानी जाती है।

भारतीय ट्रेन जिस तरह देश और विदेशों में अपनी रफ्तार के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी फेमस हैं। देश में ऐसी कई लग्जरी ट्रेनें चलती हैं, जिसकी चर्चा विदेशों में भी होती हैं। इन लग्जरी ट्रेनों में लाखों देशी और विदेशी सैलानी बेहतरीन मेहमान नवाजी का आनंद उठाने के साथ-साथ आरामदायक सफर का लुत्फ उठाते हैं।

अगर आप भी आने वाले समय में भारतीय लग्जरी ट्रेन में ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं और सफर को मजेदार बनाना चाहते हैं, तो यात्रा पर निकलने से पहले आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

क्या सफर के लिए लग्जरी ट्रेन सही है?

luxury trains in india

अगर आप लग्जरी ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको यह तय कर लेना चाहिए कि क्या लग्जरी ट्रेन में सफर करना सही रहेगा या नहीं। अगर आप सफर में संस्कृति, आध्यात्मिकता, वन्य जीवन, भोजन, प्राकृतिक सुंदरता, वास्तुशिल्प चमत्कार और इतिहास को करीब से देखना चाहते हैं, तो फिर लग्जरी ट्रेन का आनंद उठा सकते हैं। हालांकि, लग्जरी ट्रेन टिकट का कीमत अन्य कई ट्रेनों से काफी अधिक होता है, लेकिन सुविधा और मेहमान नवाजी में कमी नहीं होती है।

  • नोट: सुझाव के रूप में आप महाराजा एक्सप्रेस आइटनरी यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं। 

इसे ही पढ़ें: क्या सच में आज भी इस भारतीय रेलवे ट्रैक पर ब्रिटिश सरकार का है कब्जा?

टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन का ध्यान रखें   

know Luxury Trains Travelling Tip

अगर आप लग्जरी ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन ध्यान रखना बहुत जरूरी है। एक सामान्य ट्रेन या सुपरफास्ट ट्रेन के मुकाबले लग्जरी ट्रेन का टिकट काफी कॉस्टली होता है, क्योंकि टिकट के साथ घूमने, खाने-पीने आदि कई चीजों का चार्ज जोड़ा जाता है। ऐसे में अगर आप टिकट रद्द करते हैं तो पैसे कुछ अधिक ही कट सकते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस, डेक्कन ओडिसी और स्वर्ण रथ जैसी लग्जरी ट्रेनों का टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन चार्ज का नियम अलग-अलग होता है। 

लग्जरी ट्रेन में ध्रूमपान का ध्यान रखें

कई लोगों को लगता है कि अगर लग्जरी ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो ट्रेन में किसी भी समय और किसी भी स्थान पर ध्रूमपान कर सकते हैं। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग सभी लग्जरी ट्रेनों में ध्रूमपान करना बिल्कुल माना होता है। हालांकि, यह कहा जाता है कि किसी यात्री को ध्रूमपान करना हो तो अधिकारी से पूछकर कर सकते हैं। कई ट्रेनों में ध्रूमपान के लिए एक अलग से केबिन होता है और दिशा निर्देश होता है। 

क्या हर रोज चलती है लग्जरी ट्रेन?

Luxury Trains Travelling Tip in hindi

अगर आप भी यह सोचते हैं कि एक सामान्य ट्रेन की तरह लग्जरी ट्रेन भी हर रोज अपने गंतव्य स्थान से चलती है, तो फिर आपको बता दें कि लग्जरी रेन हर रोज नहीं चलती है। ऐसी कई लग्जरी ट्रेन है जो सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही चलती है। कई लग्जरी ट्रेनों के बारे में यह भी बोला जाता है कि सीजन के अनुसार चलती है। इसमें से अधिकतर ट्रेनें सितंबर से लेकर जुलाई के बीच में चलती है। जैसे-पैलेस ऑन व्हील्स सिर्फ बुधवार को दिल्ली से राजस्थान के कई शहरों से होती हुई दिल्ली पहुंचती है।

 

इसे ही पढ़ें: क्या आप जानते हैं भारतीय ट्रेनों में AC Coach की शुरुआत कब हुई थी?

लग्जरी ट्रेन में इन चीजों का उठा सकते हैं लुत्फ

Luxury Trains Travelling Tip

अगर आप लग्जरी ट्रेन में सफर करने वाले हैं, तो आप किन-किन चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं, इसके बारे में आपको ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24*7 लजीज पकवान और मेहमान नवाजी का लुत्फ उठा सकते हैं।

भारत के चलने वाली कई लग्जरी ट्रेनों में आप स्पा का लुत्फ उठा सकते हैं। कई ट्रेन में एक्सरसाइज करने की भी सुविधा होती है। लग्जरी ट्रेन में वाई-फाई की भी सुविधा होती है। ट्रेन में स्पेशल केबिन भी होता है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि कई लग्जरी ट्रेन में डॉक्टर की भी सुविधा होती है।

Image Credit:(@shutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
भारत की फेमस लग्जरी ट्रेन कौन सी है?
महाराजा एक्सप्रेस भारत की फेमस लग्जरी ट्रेन मानी जाती है। 
लग्जरी ट्रेन इन इंडिया
पैलेस ऑन व्हील्स, द डेक्कन ओडिसी, महाराजा एक्सप्रेस और द गोल्डन चैरियट आदि हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।