रोजमर्रा की जिंदगी से पैदा होने वाली ऊब और थकन को मिटाने का सबसे अच्छा तरीका है ट्रैवलिंग। किसी खूबसूरत एंबियंस वाली जगह पर जाने से रूटीन लाइफ से कंप्लीट ब्रेक मिल जाता है, मन तरोताजा हो जाता है, बेहतरीन एंबियंस में सारा स्ट्रेस दूर हो जाता है, साथ ही सोचने का नया नजरिया भी मिलता है। इसीलिए महीने में एक या दो बाहर आउटिंग पर जाना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन हॉलीडे पर जाना और ट्रैवल प्लान बनाना भी आसान काम नहीं है। अपने लिए हर जरूरत का सामान पैक करना, जाने के लिए टिकट बुक करना, सफर के दौरान होने वाले किसी भी इंसिडेंट के लिए खुद को तैयार करना भी एक चैलेंज होता है, जिसके लिए मेंटली तैयार रहने की जरूरत होती है। अगर महिलाएं अपनी सोच में बदलाव लाते हुए इन चीजों के लिए खुद को तैयार कर लें तो वे सफर का पूरा मजा उठा सकती हैं। अगर आपको ट्रैवलिंग के लिए तैयारी करने में मुश्किल महसूस होती है तो हम आपकी इस परेशानी को हल कर देते हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे सेलेब्रिटी ट्रेवलिंग टिप्स, जिनके जरिए आपकी ट्रैवलिंग हो जाएगी आसान। ये सेलेब्स अपने काम और हॉलीडे, दोनों के लिए अक्सर ट्रैवल करते हैं, ऐसे में ट्रैवलिंग का अच्छा खासा अनुभव होने के चलते इनके दिए गए टिप्स आपके लिए बेहद काम के हो सकते हैं-
महिलाओं को खूबसूरत बनाने के मामले में महारत हासिल करने वाली फेमस भारतीय एंट्रेप्रिन्योर शहनाज हुसैन बताती हैं, 'सफर के दौरान आप अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करते हुए कैसे सफर को यादगार बना सकती हैं, इसके बारे में सोचना बहुत जरूरी है। मसलन अगर आप स्कूटी चला लेती हैं, स्केटिंग कर लेती हैं या स्केटबोर्डिंग कर लेती हैं तो इस तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स में आपको काफी मजा आएगा। अपनी स्किल्स को ध्यान में रखते हुए ऐसी जगहों पर हॉलीडे प्लान करें जहां आपको अपना हुनर दिखाने का मौका मिले। नई जगह को एक्सप्लोर करते हुए तसल्ली से वहां के रहने वालों से जानकारी लें। मुमकिन है कि आपको कई नई चीजें पता चलें, जिनसे आपका हॉलीडे और भी शानदार बन जाए।'
वैसे ट्रेवलिंग के दौरान महिलाओं को बेहतरीन लोकेशन्स पर तस्वीरें क्लिक करने में खूब मजा आता है। लेकिन तस्वीरों में खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी है कि मेकअप सही तरीके से किया जाए। सफर में आप अपना मेकअप का सामान ऑर्गनाइज तरीके से रख सकें, इसके लिए आप ट्रेवल करते हुए अपने साथ Cosmetic Travel Bag रख सकती हैं। यह बैग आप घर बैठे बेहद सस्ते दामों पर पा सकती हैं। इस बैग की एमआरपी 999 रुपये है, लेकिन डील के तहत यह आपको सिर्फ 298 रुपये में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: नया पासपोर्ट बनवाना अब हो गया है आसान, जानिए पासपोर्ट बनवाने के ये नए नियम
पॉपुलर एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी को जब भी वक्त मिलता है, वह अपनी मनपसंद जगहों के लिए हॉलीडे प्लान कर लेती हैं। ट्यूलिप जोशी कहती हैं, 'अगर आप किसी ट्रॉपिकल प्लेस के लिए वैकेशन प्लान कर रही हैं और सनग्लास में चेंज चाहती हैं तो आप सनग्लास का फ्रेम ही बदलवा लें। इससे आपका सनग्लास नया जैसा ही हो जाएगा।' अगर आप घर बैठे बेहद सस्ते दामों पर सन ग्लासेस लेना चाहती हैं, तो यहां से पा सकती हैं। Uv Protected Unisex Sunglasses की एमआरपी 1499 रुपये है, लेकिन ऑफर में यह आपको सिर्फ 246 रुपये में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 आसान तरीकों से ट्रेकिंग के लिए खुद को करें तैयार
ट्रैवलिंग के दौरान अपनी तरफ से सफर को आसान बनाने के लिए पूरी तैयारी रखें। घर से बाहर जाते हुए अपने कुछ खास लोगों को सफर के बारे में पूरी जानकारी दे दें और ये भी बता दें कि आपकी वापसी कब तक होनी है। अपने क्लोज लोगों को इस तरह की जानकारी देने के बाद अगर आपको जरूरत पड़े तो आप उनसे मदद के लिए संपर्क भी कर सकते हैं। साथ ही आप जहां जा रहे हैं, वहां भी अपने या अपने परिचित लोगों के कनेक्शन वालों के कॉन्टेक्ट रखें। इससे आपको बहुत सारी काम की चीजें पता चल जाती हैं और बेकार की मुश्किलों में पड़ने से आप बच जाती हैं।
प्रोफेशनल तैराक निशा मिलेट का मानना है कि सफर के दौरान छोटी-छोटी चीजों की तैयारी रखने से आपका सफर आसान हो जाता है। मसलन अगर आप फॉरेन कंट्री में ट्रेवल कर रही हैं तो वहां की लोकल करेंसी के छुट्टे पैसे भी साथ रखें। मुमकिन है कि टिकट लेने, छोटा-मोटा सामान खरीदने या लगेज ट्रॉली के लिए आपको चेंज पैसे देने की जरूरत पड़े।
आप जहां जा रहे हैं, उसके बारे में पहले अच्छी रिसर्च कर लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आप वहां की सारी मजेदार एक्टिविटी का मजा ले पाएंगे। अगर किसी तरह की सावधानी रखने की जरूरत होगी, तो वह भी आपको पता चल जाएगी। ट्रैवलिंग और शॉपिंग के लिए बजट पहले से बनाकर चलें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी ना आए। मेरे खयाल में ऐसी जगह पर जाना आपके लिए अच्छा रहेगा जहां आप और आपका पूरा परिवार एंजॉय करे। जहां बच्चों के लिए एंजॉय करने के लिए स्पेस हो, मजेदार एक्टिविटी हों, सीखने को भी मिले। अपनी एडिनबर्ग की यात्रा में मैंने दुनिया का सबसे अच्छा चिड़ियाघर देखा था। यहां घूमते हुए बच्चों के लिए प्रैम्स की सुविधा मिली हुई थी और हम उनमें आराम से घूम सकते थे। वहां पैटिंग फार्म्स भी थे, जिसे देखना बच्चों को काफी अच्छा लगता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।