Amrit Udyan 2024 Ticket Booking: घर बैठे ऐसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं अमृत उद्यान की टिकट, 2 फरवरी से मिलेगी एंट्री

राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आम जनता 2 फरवरी से 31 मार्च तक अमृत उद्यान में विजिट कर सकती है। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में टिकट बुक कर सकते हैं। 

Rashtrapati Bhavan open to the public in

Amrit Udyan 2024 Ticket Booking: अगर आपको रंग बिरंगे फूलों और पौधों को देखना पसंद है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान एक बार फिर आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। 15 एकड़ में फैले इस गार्डन में 159 किस्म के गुलाब, ट्यूलिप समेत तमाम किस्म के फूल और पौधे मौजूद हैं।

राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आम जनता 2 फरवरी से 31 मार्च तक अमृत उद्यान में विजिट कर सकती है। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में टिकट बुक कर सकते हैं। आप ऑनलाइन टिकट बुक करके अमृत उद्यान घूमने जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है।

step by step ticket booking process amrit udyan

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर जाएं
  • इसके बाद दिल्ली शहर के ऑप्शन पर जा कर अमृत उद्यान पर क्लिक करें
  • यहां Book your visit ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपको Date and Slot का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां, अपने हिसाब से दिन चुन सकते हैं।
  • अब व्यक्तिगत/छोटा समूह (अधिकतम 30), पीएसयू/कॉर्पोरेट (अधिकतम 30) और स्कूल/कॉलेज (अधिकतम 50) की संख्या चुनें।
  • अब आपके सामने टाइम शो होगा, आप अपने हिसाब से टाइम 10:00 AM, दिन के 11 बजे, दोपहर 12 बजे, 01:00 अपराह्न, 02:00 अपराह्न, 03:00 अपराह्न और 04:00 अपराह्न चुन सकते हैं।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर, ओटीपी दर्ज करें।
  • आखिर में अपनी निजी जानकारी डाल कर बुक ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • यहां, आपका टिकट बुक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अमृत उद्यान नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन, जानें खुलने की तारीख और टाइमिंग

step by step ticket booking process amrit udyan

अमृत उद्यान टिकट की कीमत

अमृत उद्यान में प्रवेश निःशुल्क है।

अमृत उद्यान का प्रवेश द्वार कौन सा है?

अमृत उद्यान में प्रवेश के लिए नॉर्थ एवेन्यू के पास राष्ट्रपति भवन का गेट नंबर 35 से किया जा सकता है।

Amrit Udyan 2024: स्पेशल विजिट की डिटेल

  • 22 फरवरी को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए
  • 23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिसकर्मियों के लिए
  • 01 मार्च को महिला और जनजातीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए
  • 05 मार्च को दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास अनाथालयों के बच्चे के लिए
step by step ticket booking process amrit udyan

अमृत उद्यान की विजिट के नियम

  • अमृत उद्यान में विजिट करने के लिए आपको टिकट की जरूरत है।
  • टिकट बुक करने के लिए आपको 18 वर्ष से अधिक उम्र का होना चाहिए।
  • टिकट बुक करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे किसी एक पहचान पत्र की जरूरत है।
  • अमृत उद्यान में प्रवेश करने के लिए आपको अपना टिकट दिखाना होगा।
  • अमृत उद्यान में कैमरा और मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति लेनी पड़ सकती है।
  • अमृत उद्यान में धूम्रपान और अपशिष्ट फैलाने की अनुमति नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अंग्रेजों ने बनवाया फिर भी क्यों कहते थे इसे मुगल गार्डन? जानिए इसका इतिहास

Amrit Udyan के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन

अमृत उद्यान जाने के लिए पास वाला मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है, केंद्रीय सचिवालय से विजिटर्स के लिए शटल सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: RASHTRAPATI BHAVAN

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP