मान्यता है कि महाकुंभ में संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। 12 साल में एक बार महाकुंभ का मेला प्रयागराज में लगता है। ऐसे में करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान, पूजा-पाठ और साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए महाकुंभ में शामिल होते हैं। लाखों लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं। ऐसे में लोगों के लिए रेलवे से यात्रा करना ही सबसे किफायती और सुविधाजनक यात्रा का साधन लगता है, इसलिए ट्रेनों पर अधिक दबाव होता है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का हाल इतना बुरा होता है कि लोगों को जनरल और स्लीपर कोच में खड़े होने की भी सीट नहीं मिलती। इसलिए ट्रेन में होने वाली भीड़ से बचने और यात्रियों की सुविधा पूर्वक यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में लगने जा रहा है।
प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन
- उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (09609/09610)- इस ट्रेन से उदयपुर से प्रयागराज जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी से उदयपुर से चलेगी।
- बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन (04811/04812)- यह ट्रेन बाड़मेर से 19 जनवरी को शाम 5.30 बजे चलेगी।
- इसके अलावा रेलवे अधिकारियों की मानें तो इस साल महाकुंभ में लाखों लोग सड़क, ट्रेन और फ्लाइट से महाकुंभ पहुंचने वाले हैं। इसलिए 140 रेगुलर ट्रेनें महाकुंभ के लिए रेगुलर चलाने की तैयारी की गई है। इसके अलावा 1200 से अधिक स्पेशल ट्रेनें भी महाकुंभ मेले के दौरान चलाई जाने की बात की गई है।
- इस 1225 स्पेशल ट्रेनों में 825 ट्रेन कम दूरी पर चलाई जाने की बात कही गई है। वहीं लगभग 400 के करीब ट्रेनें लंबी दूरी पर चलाई जा सकती हैं।
- इसके अलावा रेलेवे ने महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। टोल-फ्री नंबर 1800-4199-139 की मदद से वे ट्रेनों की टाइमिंग और कन्फर्म टिकट से लेकर सारी जानकारी ले सकते हैं।
स्पेशल बस की सुविधा
परिवहन विभाग ने चंदौली से 39 स्पेशल बसें महाकुंभ के लिए चलाने का ऐलान किया है। ये बसें 3 चरण में चलाई जाएंगी।
- पहला चरण- 12 जनवरी से 23 जनवरी तक मकर संक्रांति के दौरान।
- दूसरा चरण - 24 जनवरी से 7 फरवरी तक मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के दौरान।
- तीसरा चरण- 8 फरवरी से 27 फरवरी तक माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दौरान।
ये सभी बसें काशी और मिर्जापुर से होते हुए प्रयागराज जाएंगी। यहां पर इसका स्टॉप नेहरू पार्क स्थित अस्थायी बस अड्डा है।
इटावा से चलेंगी स्पेशल बस
इटावा रीजन में 50 और नई बसों को मुख्यालय से भेजने की भी डिमांड की गई है। महाकुंभ मेले में 22 जनवरी से 7 फरवरी तक 229 बसें सीधे प्रयागराज के लिए दौड़ेंगी।प्रयागराज में घूमते हुए ध्यान रखने योग्य बातेंऔर परिवहन विभाग की तरफ से दी जा रही सुविधा, आपकी यात्रा को आसान बना देगी।
अम्बेडकर नगर से स्पेशल बसें
60 बसें अम्बेडकर नगर के अकबरपुर स्थायी डिपो से चलेंगी। इसके अलावा 60 बसों को कम्हरिया के अस्थायी डिपो से चलाया जाएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों