Money exchange tips: विदेश घूमना लगभग हर किसी को पसंद होता है। जब भी किसी को समय मिलता है और पैसा होता है, वो अपने दोस्तों या परिवार के वालों के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं।
आजकल भारतीय कपल्स भी हनीमून मनाने के लिए थाईलैंड, मालदीव, सिंगापुर आय श्रीलंका जैसे देशों में पहुंच जाते हैं। इस देशों में घूमने जाना आसान तो होता है, लेकिन सभी पर्यटक करेंसी एक्सचेंज को लेकर फंस जाते हैं।
पर्यटक जब विदेशों में घूमने के लिए जाते हैं, तब करेंसी एक्सचेंज के नाम पर कई बार ठग दिए जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन करेंसी एक्सचेंज के टिप्स टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप किसी भी देश में ठगे नहीं जाएंगे।
सबसे पहले करेंसी वैल्यू चेक करें
यह अक्सर देखा जाता है, कई लोग विदेश घूमने के लिए निकलते हैं, तो करेंसी एक्सचेंज के समय उस देश की करेंसी को अपने देश की करेंसी से तुलना नहीं करते हैं। दोनों देशों की करेंसी की तुलना न करने पर कई लोग ठगे जाते हैं।
अगर लीजिए अगर आप नेपाल जा रहे हैं तो भारत के 1 रुपया नेपाल के 1.60 पैसे के बराबर होता है। यानी आप दस हजार भारतीय रुपये को नेपाली करेंसी में एक्सचेंज करते हैं, तो करीब सोलह हजार रुपये के आसपास होगा।
अगर आप इसी तरह अन्य करेंसी की तुलना अन्य देशों की करेंसी से नहीं करते हैं, तो आप ठगे जाएंगे, क्योंकि कई जगह करेंसी की कम वैल्यू करके आपको पैसा पकड़ा देंगे।
भारत में ही करेंसी एक्सचेंज करें
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रुपया एक ग्लोबल करेंसी नहीं है। भारतीय रुपया कई देशों में स्वीकार नहीं किया जाता है। ऐसे में किसी भी देश में जाने से पहले आप भारत में ही करेंसी एक्सचेंज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:घर बैठे जान सकते हैं अपनी फ्लाइट का स्टेटस, इन Flight Tracking Apps की मदद से मिलेगा अपडेट
क्या एयरपोर्ट पर एक्सचेंज करने से बचना चाहिए?
यह अक्सर देखा जाता है कि एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध रहती है। ऐसे में कई लोग एयरपोर्ट पर भी करेंसी एक्सचेंज करने लगते हैं। भले ही यह आसान तरीका हो सकता है, लेकिन आप कुछ हद तक जरूर ठगे जाएंगे।
कई लोगों का मानना है कि एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज के नाम पर करीब 15 फीसदी से अधिक अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। एक तरह से आपके पैसे का 15 फीसदी एक्सचेंज करने वाला रख लेता है। इसलिए एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज करने से पहले आपको सोच-विचार कर लेना चाहिए।
रजिस्टर्ड जगह से करेंसी एक्सचेंज करें
अगर आप करेंसी एक्सचेंज करवाना चाहते हैं, तो फिर आपको रजिस्टर्ड जगह ही करेंसी एक्सचेंज करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई बड़े शहरों में आरबीआई इसके लिए डीलर्स लाइसेंस जारी करती है, जहां आप एक्सचेंज कर सकते हैं।
अगर आप बिना लाइसेंस वाले एजेंट के पास करेंसी एक्सचेंज के लिए जाते हैं, तो वो भारी कमीशन काट सकता है। कई बार ये फर्जी एजेंट आपको नकली नोट भी पकड़ा सकते हैं। ऐसे में इस टिप्स का खास ध्यान रखें।
करेंसी एक्सचेंज में छोटे-छोटे नोट लें
अगर आप करेंसी एक्सचेंज करवाने के लिए जा रहे हैं, तो फिर आपको अलग-अलग नोट लेना चाहिए। अगर आप जितना छोटे-छोटे नोट लेंगे आपके लिए उतना ही आसान होगा।
कई बार यह देखा जाता है कि बड़े-बड़े नोट लेने ले बाद जब विदेश देश में घूमने के लिए जाते हैं, तो लेन-देन मामले में गड़बड़ हो जाता है। कई बार बड़े नोट को खुला कराने में भी दिक्कत होती है।
इसे भी पढ़ें:जानें क्या है फ्लाइट में टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान खिड़कियां खुलवाने के पीछे की वजह
इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड लेकर चलें
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड भी देती है। ऐसे में अगर आपकी बैंक ऐसी कुछ सुविधा प्रदान करती है, तो उसका लाभ उठाना न भूलें।
अगर आप इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड लेकर यात्रा करते हैं, तो करेंसी एक्सचेंज की भाग-दौड़ से भी बच सकते हैं। इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड से आप आराम में विदेशों में घूम सकते हैं और पैसे की दिक्कत भी नहीं होगी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों